करनाल पीर बडौली गांव में हुआ खुनी सर्घष 1 की मौत कई घायल करनाल के पीर बडौली गांव में जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में हुआ खुनी सर्घष,चली लाठी व गोलियां, गोलियां चलने से एक पक्ष में एक महिला सहित दो लोग घायल व एक व्यक्ति की गोली लगने से हुई मौत, गांव में व्यक्ति की मौत होने से छाया मातम – करनाल के घरौंडा हलके के गांव पीर बडौली में पीर के पास यमुना के अन्दर जमीनी विवाद को लेकर गांव के ही कुछ लोगों ने एक परिवार पर जानलेवा हमलाकर दिया। औमप्रकाश के परिजनों ने बताया कि उनकी फसल को भी उजाडऩे के लिए कुछ लोग खेत में ही हथियार लेकर पहुंच गए और उनकी फसल को उजाडने लगे जब उनका विरोध किया तो उन पर जानलेवा हमला बोल दिया व फसल को उजाड दिया !
परिजन महिला शिक्षा व पिंकी ने बताया कि यमुना में पीर के पास ओमप्रकाश ने आठ एकड जमीन यमुनानगर के रहने वाले किसी एक व्यक्ति से ठेके पर ली हुई थी,जिसमें उसने अपनी फसल लगा रखी थी। ओम प्रकाश अपने खेतों में परिवार के साथ काम कर रहा था,तभी गांव के ही दुसरे पक्ष के लोग हथियारों के साथ काफी तदाद में उनकी फसल उजाडऩी शुरू कर दी, जब इसका विरोध औमप्रकाश व उसके परिजनों ने किया तो उन्होने उन पर लाठी व डंडो से हमला कर दिया ओर जमीन को खाली करने को कहा ओम प्रकाश नही माना फिर उन्होने बंदूक निकाली और फायर करने शुरू कर दिए। जिसमें ओम प्रकाश व उसके परिजनों को गोलियां लगी। घटना की सुचना जैसे ही ग्रामीणों को लगी वे मौके पर पहुचें ओर पुलिस को सुचना दी। घरौंडा पुलिस मौके पर पहुची। घायलों को उपचार के लिए करनाल कल्पना चावला मैडिकल में भेज दिया। जहां उपचार के दोरान औमप्रकाश की मौत हो गई व एक की हालत गम्भीर बताई जा रही है,औमप्रकाश के परिजनों ने बताया कि उनकी फसल को भी उजाड़ दिया गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।