December 22, 2024
21268796_1852509711432704_1714657087_n

1 सितंबर 2017 स्वमी फाउंडेशन ने त्रिवेणी रोपित कर दिया पर्यावरण सरंक्षण का संदेश करनाल। स्वामी फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार को शिव कालोनी स्थित शिव पब्लिक हाई स्कूल में बड़, पीपल व नीम लगाकर अपनी संस्था के प्रथम कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाधांचल सेवा समिति की अध्यक्ष एडवोकेट संतोष यादव मौजूद रही। उन्होंने इस नेक कार्य की शुरूआत के लिए संस्था के सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण में बड़, पीपल व नीम का विशेष महत्व है। यह पेड़ ओशधि के रूप में काम आते हैं। शिव पब्लिक हाई स्कूल के प्रिंसिपल नरेश कुमार ने बच्चों को त्रिवेणी का महत्व बताया और अधिक से अधिक पौधे लगाने को प्रेरित किया। स्वामी फाउंडेशन के अध्यक्ष रामदयाल बलड़ी ने बताया कि स्वामी फाउंडेशन की ओर से भविष्य में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, पर्यावरण सरंक्षण, महिला सशक्तिकरण के प्रति कार्यक्रम किए जाएंगे। इसके साथ ही गरीब परिवार की बच्चों की शिक्षा की सहायता के लिए बढ़-चढक़र कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि त्रिवेणी की सेवा करने अथार्त नियमित रूप से जल प्रदान करने पर त्रिवेणी हमें स्मृद्धि प्रदान करती है। स्वामी फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में समाधांचल सेवा समिति ने पूरा सहयोग किया। इस मौके पर संस्था के पदाधिकारी बावा बलड़ी, गुरूपाल, अकांशा पहल, एडवोकेट रविंद्र, एडवोकेट दीपक, राजिन्द्र पाल सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.