जिला एवं सत्र न्यायधीश एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष जगदीप जैन ने शुक्रवार को देर सायं जिला कारागार करनाल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ एडीजे नरेश कुमार सिंगल, एडीजे आर के मेहता,एडीजे विवेक सिंगल, एसीजेएम हरीश गोयल, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम अमित शर्मा तथा जेएमआईसी मुकेश कुमार मौजूद रहे।
सैशन जज ने हर बैरक में जाकर कैदियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। कारागार में बंद कैदियों की मुख्य समस्या मेडिकल एवं दवाईयों से संबंधित थी, जिस पर सैशन जज ने जेल प्रशासन को निर्देश दिये कि जल्द से जल्द कैदियों का ईलाज किया जाए व दवाईयों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस दौरान विशेष रूप से मुंडाखाना का निरीक्षण किया गया।
सैशन जज ने अपने निरीक्षण के दौरान कैंटीन व रसोईघर की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया तथा वहां बन रहे खाने को भी चख कर देखा।