डी पी एस पब्लिक स्कूल करनाल के भव्य प्रांगण में आज कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया। विदाई समारोह बारहवी के उन सब विद्यार्थियों के लिए रखा गया जिन्होनेे अपने जीवन के बहुत कीमती वर्ष विद्यालय में बिताये। समोरह का शुभ आरम्भ स्वागत गीत से किया गया।
कक्षा ग्यारहवी के विद्यार्थियों ने विदाई समोरह को मनोरंजक बनाते हुए जाने वाले अपने दोस्तों के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कुछ विशेष खेल विद्यार्थियो और अध्यापको के लिए रखे गए। ग्यारहवी के विद्यर्थियो ने भंगड़ा प्रस्तुत करते हुए मानो समां ही बाँध दिया। विद्यालय की प्राचार्या डॉ सुमन मदान ने विद्यार्थियो के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करते हुए उन्हे आशीर्वाद देते हुए आने वाले समय को बेहतर बनाने के लिए अधिक से अधिक मेहनत करने की इच्छा रखी।
परीक्षा में अच्छे नम्बर लेकर अपने परिवार व विद्यालय का नाम रोशन करने की कामना की। बारहवी के विद्यार्थियो में मिस इवनिंग मुस्कान ,मिस्टर इवनिंग अमनदीप , मिस फेयरवेल सिया ,मिसटर फेयरवेल युवराज ,मिस्टर परफेक्ट आर्यन, उज्जवल व् मिस् परफेक्ट महक एवं ईशा बनाये गए।
समोरह के अंत में विद्यार्थियो को भव्य भोजन देते हुए उन्हे बेहद ख़ुशी से विदाई देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल से नरेश शर्मा हेड मास्टर, मिस सोनिका विंग मिस्ट्रेस, एवं बलजीत चावला विंग मास्टर ने भी बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी।