December 22, 2024
21291749_1523028994425709_583962649_n

गाँव दनियालपुर में बरसाती पानी की निकासी न होने से नरकीय जीवन जीने को मजबूर गाँव के लोग। थोड़ी सी बरसात से गलियों में भर जाता है बहुत ज्यादा पानी, निकासी की सही व्यवस्था न होने से लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहा है पुरा गाँव ।

 

कुछ लोगों ने बताया कि गाँव में एक जोहड़ था। जो गाँव के कुछ असामाजिक तत्वों नें पंचायत के साथ मिलकर कब्जा किया हुआ है। पहले पुरे गाँव  से चंदा इक्कठा किया कि गाँव के जोहड़ को भर के वहां शादियों के लिए भवन का निर्माण करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ उनहोंने मिट्टी ड़लवा कर उसे अपने काम के लिए प्रयोग किया और पानी निकासी कि समस्या को जन्म दे दिया है अब हालात यह है की लोगों के घरों में पानी भर जाता है गाँव के लोग प्रशासन से यही प्रार्थना कर रहे है कि गाँव में जोहड़ पर अवैध कब्जे को हटवा कर पानी की निकासी का इन्तजाम किया जाये और अवैध कब्जा धारकों पर सख्त कारवाई की जाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.