आईटीआई से विभिन्न कोर्सो में प्रशिक्षण प्राप्तकर्ताओं को विभिन्न कम्पनियों में रोजगार उपलब्ध करवाने के मकसद से जिला के रोजगार कार्यालय की ओर से मंगलवार को शहर के बाबू मूल चंद जैन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में जॉब फेयर का आयोजन किया गया। महापौर रेनू बाला गुप्ता ने रोजगार मेले का शुभारम्भ किया।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेला में विभिन्न 15 प्रतिष्ठिïत कम्पनियां आई। उन्होंने आईटीआई प्रशिक्षण प्राप्तकर्ताओं का रिज्युम और साक्षात्कार लेकर 38 प्रार्थियों का मौके पर ही रोजगार के लिए चयन कर लिया और 118 प्रार्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया, जिनकी कम्पनियों की ओर से रोजगार के लिए सूचना बाद में दी जाएगी। उन्होंने बताया के मेले में 438 प्रार्थियों ने भाग लिया।
उन्होंने यह भी बताया कि रोजगार मेला में आईटीआई के प्राचार्य बी.एस.सगवाल, ग्रुप इन्स्ट्रक्टर जसविन्द्र संधु, प्लेसमेन्ट अधिकारी आर.एस.पुरी आंकड़ा सहायक, कपिल देव तथा स्टाफ मेंबर कर्मबीर, आशीष व जगप्रीत उपस्थित रहे।