December 23, 2024
20191222_104003

जन नायक सेवा दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वर्गीय राजीव पाटा द्वारा चलाए गए चाय बिस्किट की सेवा के 16वें रविवार मे ताऊ देवी लाल चौक पर प्रतिमा के सामने सप्ताहिक प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जननायक जनता पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश प्रभारी मोहसिन चौधरी द्वारा मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत कर प्रसाद का वितरण किया गया गौरतलब है कि जन नायक सेवा दल राजनीति के साथ साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढक़र भाग लेता है इसी कड़ी में हर सप्ताह ताऊ देवीलाल की प्रतिमा के सामने प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।

जननायक सेवा दल के सदस्य रामदयाल बलडी ने कहा कि यहां पर एक नेकी की दीवार भी बनाई गई है जिस पर जरूरतमंद व्यक्ति कपड़े गर्म कपड़े व अन्य बच्चों के कपड़े अपनी सुविधा अनुसार ले जा सकता है और संपन्न समृद्ध आदमी यहां पर अपने पुराने कपड़े लाकर टांग सकता है।

जन नायक जनता पार्टी के किसान सेल के हलका अध्यक्ष सतविंदर बाबा ने कहा कि जन नायक सेवा दल समय-समय पर रक्तदान शिविर गरीब बच्चों को स्टेशनरी व स्वेटर और खेल का सामान स्वच्छता अभियान व अन्य कार्यक्रम चलाता रहता है इस जन नायक सेवा दल के संस्थापक अजय सिंह चौटाला के नेतृत्व में यह सारा कार्य किया जाता है

आज इस मौके पर संजीव तोमर, राकेश संधू, समीर पाटा, परम दयाल कुंजपुरा, महावीर पोसवाल, रवि दहिया, एडवोकेट धर्मवीर करखाली, जिला उपाध्यक्ष हाकम सिंह, सुखदेव नरवाल, भास्कर, ईश गोस्वामी, राममेहर और सतीश कुमार सहित बड़ी संख्या में जननायक जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.