करनाल: जामनगर गुजरात के किसान अब मुगफली और कपास के साथ तेजी से करेंगे सब्जिओ और फलों की खेती जिससे उनको आर्थिक लाभ होगा यह विचार आज यहाँ इस जिला से आये ५० किसानो की साथ गाओं पधाना-गंगार में डॉ. दलीप गोसाईं पूर्व प्रधान वैज्ञानिक अविम अध्यक्ष कृषि विज्ञानं केंद्र राष्ट्रीय डेरी अनुसन्धान ने साँझा किए.
डॉ गोसाईं ने बल देते हुए कहा की सब्जिओ और फलों की खेती में ग्रामीण परिवारों को ज्यादा दिन खेतों में काम करने पर अतिरिक्त रोजगार से धन लाभ होता है तथ्सा परिवार को पौष्टिक आहार भी मिलता हे.
उन्होंने इन गाओं में आये हुए किसानो को टमाटर, गोभी, धनिआ, मेथी, मूली की सब्जिओ तथा निम्बू और पपीता फलो के खेती की क्रियात्मक जानकरी दी. उन्होंने एक खेत में टमाटर की नए किस्मो पर किये जा रही परिक्षण की जानकारी भी किसानो के साथ सांझा की
रामबीर राणा निदेशक फार्मर्स प्रोडूसर आर्गेनाईजेशन ने किसानो से चर्चा कर विस्तृत जानकारी दी की उनकी एफ .पी. ओं. में ११०० सब्जी पैदा करने वाले किसान हैं जो जल्द ही अपने उत्पाद बेचेंगे उन्होंने जामनगर के किसानो से कहै की वह एफ .पी. ओं. बनाए जिससे उनको लाभः होगा. उन्होंने सरकार द्वारा चलिए जा रही विभिन स्कीम्स की जानकारी दी.
इस दल का नेतृत्व कर रहे हिरेन कुमार भिमानी सहायक निदेशक बागवानी ने आयोजित कार्यक्रम को अत्यधिक लाभकारी बताया. आये हुए किसानो ने यहाँ सीखी गई तकनीकों को अपने जिला में लगाने की बात कही.