December 22, 2024
21038068_1514395395289069_151635197_o

करनाल ठंडी सड़क पर स्तीथ SP निवास स्थान के साथ वाली कोठी जो PWD B&R विभाग के XEN राज कुमार नैन की है उनका कुत्ता 23 जुलाई को चोरी हो गया था ,थाना सिविल लाईन में यह कुत्ता चोरी का हुआ था मामला दर्ज ! 26 जुलाई को चोरी हुआ “VIP” अधिकारी का कुत्ता आज तक़रीबन एक महीने बाद मिल गया है ! गौरतलब है की करनाल की मॉल रोड पर स्तिथ PWD B&R विभाग के XEN राज कुमार नैन का कुत्ता एक महीने पहले जब चोरी हुआ था, तब से करनाल के सिविल लाइन थाने का पुलिस प्रशासन उसे ढूंढने में लगा था !

आज वसंत विहार के रहने वाले चोर को जब पुलिस अधिकारी गिरफ्तार कर लेके आए तो पुलिस गिरफ्त में उसने बताया की उसे यह कुत्ता कुछ सफाई कर्मियों के पास मिला जो इसके मालिक को ढूंढ रहे थे ! तब वह झूठ बोल के कुत्ते को अपने साथ ले गया और उसे खिलाने पिलाने लगा, जिसके कुछ दिन बाद उसने कुत्ते को एक पंडित के हवाले कर दिया ! गौरतलब है की उत्तर प्रदेश के कदावर नेता आजम खान की भैंसों के चोरी हो जाने के बाद पूरी यू पी पुलिस हरकत में आ गई थी, मीडिया में भी यह मामला काफी दिनों तक छाया रहा था ! वही ऐसा ही एक मामला हरियाणा की सी एम सिटी करनाल में सामने आया है,फर्क बस इतना है !

भैंस की जगह पालतू कुत्ता चोरी हुआ और मामला किसी नेता का नहीं बल्कि हरियाणा पी डब्लू डी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी का है ! वही जब बात जहाँ VIP की आ जाती है तो उनके कुत्ते को ढूंढने में पुलिस की सतर्कता आपके सामने है और अगर मामला किसी आम आदमी की बाइक या कार चोरी का हो तो महीनों तक इन्तजार करना पड़ता है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.