December 22, 2024
21057552_1842440639106278_706320926_o
करनाल के मंचूरी गाँव में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर चली तलवारें और लाठियां ,दोनों पक्षों के 8 लोग घायल ,मोटर साईकलों व ट्रैक्टरो में भी लगाई आग ,बड़ी संख्या में पुलिस बल गाँव में हुआ तैनात
गौरतलब है कि करनाल के मन्चूरी गाँव में दो पक्षों के बिच चल रहे जमीनी विवाद मामले में काफी समय से दोनों पक्षो के बीच काफी तनाव चल रह था , जिस के चलते कई बार गांव में पंचायते भी हुई,
लेकिन कोई समाधान नहीं निकला ! करनाल असंध रोड पर पड़ने वाले गांव मंचूरी में लगभग 14 एकड़ भूमि पर गाँव के ही लोग एक कम्युनिटी सामुदायिक सेन्टर बनाना चाहते थे, जिसको लेकर कुछ लोग ट्रेक्टर के साथ उस जमीन को समान्तर कर रहे थे !
तभी गाँव के ही कुछ लोग लाठियां और तलवारे लेकर आ गये और हमला शुरू कर दिया, दोनों पक्षो के चार चार लोगों के घायल होने की खबर है,वही दो ट्रैक्टरों और चार मोटरसाइकिलस को भी आग के हवाले कर दिया गया ,
घायलो को इलाज के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल हॉस्पिटल लाया गया है, जहाँ उनका प्राथमिक इलाज़ चल रहा है !फिल हाल इस घटना की सुचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है ,इस मामले में जानकारी देते हुए करनाल एसपी  जे एस रंधावा ने बताया की जमीनी विवाद होने परकई लोग घायल हुए है जिस में चार लोगो को श्राप इंजरी हुई है और चार लोगों को गोली के छर्रे लगे है ,जांच जारी है मामला दर्ज किया गया है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.