करनाल। रोटरी क्लब करनाल मिडटाउन ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में किशोरावस्था में लड़कियों के समक्ष आने वाली समस्याओं को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया। इसका संचालन प्रधान नूतन नारंग ने किया। गोष्ठी में डा. सुनीता कालड़ा व डा. मनु चौधरी ने छात्राओं से कहा कि किशोरावस्था में आने वाले बदलाव से घबराने की जरूरत नहीं है। यह सब कुदरती होता है। उन्होंने छात्राओं से कहा कि साफ सफाई का हमेशा ध्यान रखें। गंदे कपड़े का प्रयोग कभी न करें, इससे शरीर में कई प्रकार के जीवाणु प्रवेश कर जाते हैं और बीमारियां शरीर को घेर लेती हैं। उच्च क्वालिटी के सेनिटरी नैपकिन का ही प्रयोग करें।
डाक्टरों ने सैनिटरी नैपकिन व सैनिटरी पैड का सही प्रकार से इस्तेमाल करने को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लड़कियों को किशोरावस्था संबंधी समस्याओं को अपनी माता, बड़ी बहनों व अध्यापिकाओं से शेयर कर लेना चाहिए। सावधानियां बरतें और कोई भी बात छिपाए नहीं। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि स्वयं को ताकतवर बनाए ताकि कोई उनका नाजायज फायदा न उठा सके। छात्राओं द्वारा पूछे गए सवालों के डाक्टरस और क्लब प्रधान नूतन नारंग ने संतुष्टिजनक जवाब दिए। लगभग 200 छात्राओं को पीआरओ-ईएएसई कंपनी के प्रतिनिधि विवेक भागर्व ने दो-दो नैपकिन बांटे। स्कूल की प्रधानाचार्या शोभा चौहान ने क्लब के इस कार्य की सराहना की। इस अवसर पर किरण सेठ, डा. शालिनी, किरण खुराना, अंशु गोयल, रीतू तुली, रेनु कालड़ा, वीके कालड़ा, सुभाष नारंग, सुखदेव व कर्नल डीएल सचदेवा आदि मौजूद रहे।