- मुख्यमंत्री सहित जिले के 9 प्रत्याशियों ने किए नामांकन दाखिल,
- नीलोखेड़ी से भाजपा प्रत्याशी भगवानदास कबीरपंथी व उनकी पत्नी,
- घरौंडा से हरविन्द्र कल्याण व उनकी पत्नी,
- असंध से बीएसपी के नरेन्द्र सिंह,
- इंद्री से भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के खताब सिंह व
- मुख्यमंत्री के कवरिंग के रूप में बृज भूषण ने अपना नामांकन दाखिल किया।
करनाल 1 अक्तूबर, हरियाणा विधानसभा के आम चुनाव के लिए नामांकन का कार्य जारी है। मंगलवार को जिले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित 9 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र से दो, असंध से एक, घरौंडा से दो, इंद्री से एक व करनाल से तीन प्रत्याशी शामिल है। अब तक जिले में नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या 10 हो गई है।
भाजपा प्रत्याशी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम करनाल नरेन्द्र पाल मलिक की कोर्ट में नामांकन दाखिल किया। नामांकन के समय पांच सदस्यों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया, शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, सांसद संजय भाटिया शामिल थे।
मुख्यमंत्री ने अपनी चल सम्पत्ति में 94 लाख 985 रुपये तथा अचल सम्पत्ति में 12 कनाल की जमीन जिसकी कीमत 30 लाख रुपये व बनियानी गांव जिला रोहतक में एक मकान जिसकी कीमत 3 लाख रुपये दर्शायी गई है। मुख्यमंत्री कवरिंग के रूप में भाजपा नेता बृज भूषण ने अपना नामांकन दाखिल किया है।
उन्होंने अपनी चल सम्पत्ति के रूप में 3 करोड़ 22 लाख 60 हजार 120 रुपये दर्शायी है जिसमें एक फोच्र्यूनर कार भी दशार्यी गई है। उन्होंने अचल सम्पत्ति के रूप में करनाल जिले के गांव सांभली में 8 एकड़ जमीन जिसकी कीमत 3 करोड़ 20 लाख रुपये दशार्यी है। उन्होंने 2 करोड़ रुपये का रिहायशी मकान, 46 लाख रुपये का एक प्लॉट, करीब 1 करोड़ 78 लाख रुपये के ऋण दर्शाए हैं।
करनाल विधानसभा क्षेत्र से सतपाल अरोड़ा ने आजाद प्रत्याशी के रूप में करनाल एसडीएम कोर्ट में अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने अपनी चल सम्पत्ति में करीब 21 लाख 79 हजार रुपये, अचल सम्पत्ति में 20 लाख रुपये की कीमत का रिहायशी प्लॉट व 26 लाख 80 हजार रुपये का ऋण दर्शाया है।
घरौंडा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी हरविन्द्र कल्याण ने एसडीएम घरौंडा के सामने अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने अपनी चल सम्पत्ति में 47 लाख 16 हजार 450 रुपये, अचल सम्पत्ति में 75 लाख रुपये दर्शाए हैं। उन्होंने विधानसभा से कार के लोन के रूप में 18 लाख 80 हजार रुपये का ऋण भी दर्शाया है। उनकी धर्मपत्नी रेशमा कल्याण ने कवरिंग के रूप में नामांकन दाखिल किया।
उन्होंने अपनी चल सम्पत्ति 51 लाख 49 हजार 840 रुपये दर्शार्यी है। इंद्री विधानसभा क्षेत्र से भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रत्याशी धानोखेड़ी वासी खताब सिंह ने अपना नामांकन एसडीएम कार्यालय इंद्री में दाखिल किया है। उन्होंने अपनी चल सम्पत्ति के रूप में 1 लाख रुपये नकद, 6218 रुपये बैंक ऑफ बड़ौदा में, पंजाब नेशनल बैंक में 36 हजार 355 रुपये, 4 लाख रुपये की कार व 20 हजार रुपये की कीमत की एक मोटरसाईकिल तथा एक लाख रुपये के गहने दर्शाये हैं। अचल सम्पत्ति में 85 कनाल 6 मरले जमीन जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये तथा पीएनबी बैंक से 2 लाख रुपये का ऋण व गांव के सहकारी बैंक से 1 लाख 17 रुपये का ऋण दर्शाया है।
असंध विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नरेन्द्र सिंह ने एसडीएम असंध के कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने अपनी चल सम्पत्ति के रूप में 58 लाख 53 हजार 387 रुपये, अचल सम्पत्ति में 3 करोड़ रुपये दशीर्यी है जिसमें 8 एकड़ जमीन व गांव ददलाना में 50 लाख रुपये का मकान और 10 लाख रुपये का निवेश दर्शाया है।
नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी भगवानदास कबीरपंथी ने अतिरिक्त उपायुक्त के कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया व कवरिंग के रूप में उनकी पत्नी सविता देवी ने अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने अपनी चल सम्पत्ति में करीब 37 लाख 10 हजार रुपये व अचल सम्पत्ति करीब 34 लाख रुपये दर्शाए हैं जिनमें 25 लाख रुपये का तरावड़ी में मकान, 6 लाख रुपये का प्लॉट शामिल है। उन्होंने अपने शपथ पत्र में 20 लाख 80 हजार रुपये का कार का ऋण भी दर्शाया है। उनकी पत्नी के नाम करीब 11 लाख 8 हजार रुपये चल सम्पत्ति व करीब 10 लाख रुपये अचल सम्पत्ति के रूप में दर्शाए हैं।