December 22, 2024
IMG_20170818_131042
नीलोखेड़ी विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने शुक्रवार को गांव राजगढ़ में गांववासियों की समस्याओं को सुना । इस मौके पर गांव में जनसभा का आयोजन किया गया जहां पहुँचने पर विधायक कबीरपंथी जी का जोरदार स्वागत किया गया । विधायक कबीरपंथी जी को गांव की मुख्य सड़क से कार्यक्रम स्थल तक ढोल बजाकर ले जाया गया। गुरुद्वारा प्रबंधक समिति से सरदार दर्शन सिंह और कार्यक्रम के आयोजक निर्मल सिंह ने पगड़ी और तलवार भेंट कर विधायक का स्वागत किया । इसके साथ ही गांववासियों ने गांव में सामुदायिक केन्द्र की मांग रखी।।
इस मौके पर विधायक कबीरपंथी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा हर गांव को ग्रांट राशि विकास के लिए दी जा रही है। गांव राजगढ़ में जल्द से जल्द समदायिक केंद्र का निर्माण कार्य करवाया जाएगा। इसके लिए विधायक ने 31 लाख रुपये की ग्रांट राशि की घोषणा की। विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा हर गांव में विकास करवाया जा रहा है हाल ही में उनके द्वारा अलग-अलग माध्यम से 10 करोड़ रुपये की ग्रांट राशि पंचायतों को वितरित की गई है जिसमे राजगढ़ गांव के लिए भी ग्रांट राशि दी गई है। गांव में पहुँचने पर विधायक ने गुरुद्वारा माथा भी टेका। इसके बाद विधायक ने सरपंच के डेरे पर जलपान भी ग्रहण किया। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक सरदार निर्मल सिंह ने कहा कि हमें भाजपा सरकार में पूरी आस्था है आज से पहले किसी भी सरकार में हमारी समस्याएं नहीं सुनी गई इसलिए आज हम विधायक कबीरपंथी जी का गांव में पहुँचने पर आभार व्यक्त करते हैं।  इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष दीपक बंसल, बलबीर शर्मा, सुरजीत सिंह, बलबीर फौजी, महिंदर बाकीपुर, चमेल सिंह, निर्मल सिंह, गोल्डी सिंह, दर्शन सिंह, दिलराज सिंह, पलविंदर सिंह, गुरबाज , अमनप्रीत, राजीव, डिम्पल सिंह, नरेंद्र शर्मा, अजमेर अर्जहेड़ी, सीकरी सुरिंदर, सुरेश सोहलो, प्रेम सिंह भेनिकलां, जोगिंदर बारानी, लवली कुकरेजा, गुरमुख, राकेश शर्मा, जसवंत सिंह, रवि कुमार, हमराज सिंह, हीरा सिंह मंचूरी,  आदि भाजपा नेता और भारी संख्या में गांववासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.