करनाल जेबीटी का धरना जारी, सेक्टर 12 स्तिथ फुवारा पार्क में जेबीटी टीचर ने दिया हुआ है धरना, जोइनिंग लेटर की लगातार कर रहे है जिला उपायुक्त के आश्वाशन के बाद जेबीटी ने अनशन को किया स्थागित, शनिवार तक का जेबीटी ने दिया सरकार ओर प्रशाशन को समय, नहीं तो रविवार को करेंगे अनशन शुरू
करनाल में जेबीटी टीचर का धरना जारी, कल से सेक्टर 12 के फुवारा पार्क में जेबीटी टीचर धरना देकर बैठे हुए है ! बता दे शिक्षा विभाग ने लो मेरिट लिस्ट के आधार पर एक सूचि निकाली थी जिसमे प्रदेश भर के 1259 जेबीटी टीचरों को नियुक्ति के बाद नोकरी से टर्मिनेट कर दिया गया था ! जिसके बाद से जेबीटी टीचर में रोष बना हुआ है और जोइनिंग लेटर को लेकर लगातार जेबीटी धरना प्रदर्शन कर रहे है ! हालकी बीते दिनों करनाल के जिला सचिवालय के बाहर जेबीटी टीचर आमरण अनशन पर बैठे थे जिसके बाद शिक्षा विभाग के ज्वॉइंट डायरेक्टर वीरेंदर दहिया ने अनशन पर बैठे जेबीटी से वादा किया था 15 तारिक तक सभी जेबीटी को उनके ज्वानिंग लेटर मिल जाएगे जिसके बाद जेबीटी ने अपना आमरण अनशन जूस पीकर खत्म किया था !
लेकिन अभी तक उन्हें जोइनिंग लेटर नही मिले जिसके बाद जेबीटी दुबारा धरने पर बैठ गए है हालाकि जेबीटी ने करनाल उपायुक्त के आश्वाशन के बाद अपना आमरण अनशन स्थगित कर दिया है और सरकार और प्रशाशन को शनिवार तक का समय दिया है अगर शनिवार तक उन्हें जोइनिंग लेटर नही मिले तो वह अपने रोजगार के लिए कुछ बी करेगे !