करनाल। ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन ने सरकार को जगाने के लिए थाली बजाओ सरकार जगाओ प्रदर्शन किया। सेक्टर 12 से महिला और पुरुष कर्मचारी जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए कमेटी चौक पहुंचे। सरकार द्वारा वादा खिलाफी किए जाने के विरोध में जमकर रोष जताया।
प्रदर्शनकारी कर्मचारियों की अगुवाई यूनियन प्रधान जोगिंद्र सिंह ने की व संचालन जसबीर सिंह ने किया। इससे पहले धरना स्थल पर ही तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल को संबंधित वि ााग के निदेशक से बातचीत के लिए बुलाया गया है। इस मौके पर जोगा सिंह, जगपाल राणा व सतपाल सैनी ने कहा कि ओएसडी ने नौ सितंबर को जो वादा किया था उसे पूरा करते हुए मांगों का पत्र जारी किया जाए।
उन्होंने अपना विरोध प्रकट करते हुए कहा कि 13500 वेतन की सहमति तीन जुलाई 2018 को बनी थी तब शहरों में काम करने वाले सफाई कर्मियों को भी 13500 रुपये वेतन मिलता था, लेकिन आज शहरी कर्मचारियों के लिए 15000 रुपये घोषित किया है तो ग्रामीण सफाईकर्मियों को भी 13500 की बजाये 15000 रुपये दिया जाए अन्यथा हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
इस अवसर पर प्रदीप, तरसेम, उषा, कमलेश, भाग सिंह, रोशन गुप्ता, टोनी, जसबीर व जोगिंद्र ने कर्मचारियों को संंबोधित किया।