14 सिंतबर 2010 को जेसीआई एलीट की तरफ से जेसी ‘‘उम्मीद’’ के अंतर्गत एक मैगा ईवेंट होटल प्रेम प्लाजा में आयोजित किया गया। जिसमें 6 चैरिटी प्रोजैक्ट शामिल किए गए। पहले प्रोजेक्ट के तहत सरस्वती विद्या मंदिर को इंन्र्वटर, दूसरे प्रोजेक्ट के तहत पुकार फॉउडेंशन की संचालिका डॉ. कीर्ति गुप्ता को स्कूली बच्चों के लिए जूते, तीसरे प्रोजेक्ट में सिविल अस्पताल करनाल को वॉल फैन, चौथे प्रोजेक्ट ‘क्ॅलाथ फॉर ऑल’ के तहत कुष्ठ लाचार सेवा समिति (कोड़ी कॉॅलोनी) में कपड़ों का वितरण, पांचवे प्रोजेक्ट के तहत माता प्रकाश कौर वाणी एवं श्रवण विकलांग केन्द्र को स्कूल फरर्नीचर एंव अंतिम प्रोजेक्ट के तहत स्टेट चैंपियन गौतम को फैंसिंग किट डूनेट की गई।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि श्रीमती रेनु बाला गुप्ता मेयर करनाल एवं कैलाश चन्द गुप्ता एमडी ओपीएस ज्वैलर्स, जेसी जितेन्द्र चहल जॉन प्रैजीडैंट, शम्मी बंसल एमडी लिबर्टी, परवीन बंसल एम.डी. प्रेम प्लाजा ने मुख्य रूप से शिरकत की। शम्मी बंसल ने भविष्य में भी कोई चैरिटी प्रोजेक्ट में अपनी भागीदारी देने के लिए आश्वासत किया। रेनुबाला गुप्ता ने कहा मुझे जेसीआई अपने परिवार की तरह ही लगती है और जिस तरह जेसीआई वीक में सामाजिक उत्थान के लिए कार्य किया जाता है उसके लिए वो धन्यवाद के पात्र हैं।
कैलाश बंसल जी ने इस अवसर पर सभी से अनुरोध करते हुए कहा कि भविष्य में जल संकट के बढऩे का खतरा है तो हमें पानी को संचय करके रखना चाहिए। पानी को बर्बाद नहीं करना चाहिए और साथ ही खाने के सदुपयोग के बारे में भी उन्होंने बताया कि हमें थाली में उतना ही भोजन लेना चाहिए जितना कि हमें जरुरत हो। जेसीआई एलीट प्रैजीडैंट जेसी संजय गुप्ता, महिला विंग की प्रधान जेसीरिट अंजु गोयल, कोषाध्यक्ष जेसी पुनीत जैन, सचिव जेसी युगल बंसल एवं जेसी सप्ताह कोर्डिनेटर जेसी सुमित गुप्ता जी ने इस कार्यक्रम के साथ जेसी एलीट के सदस्यगणों का एंव सभी संस्थाओं का इस कार्यक्रम में भाग लेने पर धन्यवाद किया।
ध्यान योग्य बात है कि जेसी वीक 8 सितम्बर से 14 सितम्बर तक आयोजित किया गया जिसमें सभी सदस्यों ने बढ़चढ़ कर सहयोग दिया। जेसी मुनीष बंसल, विशाल बत्तरा, कमल गुप्ता, अमित बंसल, डॉ. तरूण गोयल, शुभम गुप्ता, डॉ. के.बी. जैन, राजेश सिंगला, हरप्रीत चावला, रजत गुप्ता, चिराग गुप्ता, बृजेश गुप्ता, अवधेश बंसल, दीपेन्द्र गुप्ता, नितिन गोयल, असीम गुप्ता, नीरज बंसल, दीपक गोयल, अंशुल गुप्ता, कपिल गुप्ता, मोहित सरदाना, पुनीत जैन, अजय गुप्ता, संदीप बंसल, गौरव जैन, हनी चौधरी, अनुज सिंगला, नवनीत जैन, अजय मक्कड, अनुभव गोयल, विकास बंसल, राजेश गोयल, विनय गोयल, आनंद गर्ग, योगेश सिंगला, संजय गुप्ता, अमन बंसल, अंकुश गोयल, जितेन्द्र, अमित गर्ग, प्रणय राज शर्मा, पुनित गर्ग, कनव गुप्ता शामिल रहे। इस सप्ताह में पूरे बारह प्रोजेक्ट किए गए। जेसिरिट की प्रधान अंजू गोयल के नेतृत्व में एक प्रोजेक्ट तपन रिहैविलएशन सेंटर में किया गया। इसी के साथ जेसी सप्ताह का समापन किया गया।