राजकीय कन्या महाविद्यालय जुंडला में दो दिवसीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. चंद्रमोहन शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ किया। प्राचार्य ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक और सृजनात्मक कार्यक्रमों द्वारा अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर मिलता है और व्यक्तित्व का समग्र विकास होता है।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. जगमोहन ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से विश्वविद्यालय, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है।
कुल सात प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम काजल, दिवतीय कोमल, तृतीय दिशा, कविता लेखन में प्रथम काजल, दिवतीय बिन्दु , तृतीय ममता , पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम जसप्रीत , दिवतीय दीपिका , तृतीय निधि, प्रशनोतरी प्रतियोगिता में प्रथम नेहा अंजली , दिवतीय दिशा प्राची , तृतीय शलवी हीना नृत्य में प्रथम मुस्कान दिवतीय रजनी , तृतीय अंजली
कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर श्री जगमोहन सिंह जी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया इस अवसर पर राम निवास, राजेश, राजेश कुमार, गीता , शुभम शर्मा, सतीश कुमार, रमेश कुमार, राजन शर्मा, गुरदयाल , जितेंदर , रवि मोजूद रहे