जेसीआई करनाल सिटी द्वारा आज जिले के गांव शेखपुरा सुहाना के सरकारी प्राईमरी स्कूल में स्व. डॉ. हरबंस लाल कथूरिया की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित करके बच्चों को फल, जूस व मिष्ठान का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी रमेश कुमार रहे जबकि अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश कुमार शर्मा ने की।
स्कूल में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी रमेश कुमार ने कहा कि जेसीआई सिटी करनाल द्वारा गणमान्य सामाजिक व्यक्तियों की याद में कार्यक्रम आयोजित करना निश्चित रूप से एक अनुकरणीय उपलब्धि है। इस सिलसिले में जो आज कार्यक्रम का आयोजन किया गया है इसके लिए मैं आयोजकों को साधुवाद देता हूँ।
कार्यक्रम के उप-प्रोजेक्ट डायरेक्टर विकास कथूरिया ने कहा कि स्व. डॉ. हरबंस लाल कथूरिया ने अपने जीवन में समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणीय रहकर जो भूमिका निभाई उसके एवज में संस्था ने श्रद्धांजलि स्वरूप इस कार्यक्रम का आयोजन किया है। संस्था के प्रधान पुनीत जैन ने कहा कि संस्था समय-समय पर इस प्रकार के सामाजिक कार्यों का आयोजन करती रहती है। इसके साथ ही स्व. भारत भूषण राय की स्मृति में विद्यालय परिसर में ही डॉ. अर्शदीप सिंह के सान्ध्यि में एक नि:शुल्क मैडिकल कैम्प का भी आयोजन हुआ।
मैडिकल कैम्प में स्कूली बच्चों के साथ-साथ गांववासियों के स्वास्थ्य की मैडिकल जांच की गई और उन्हें दवाईयों का वितरण किया गया। मैडिकल कैम्प में 311 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य तौर पर जेसीआई सिटी के प्रधान पुनीत जैन व प्रोजेक्ट डायरेक्टर अविनाश भारद्वाज व योगेश गोयल तथा निशु सिंगला, जनसंपर्क निदेशक विकास कथूरिया, रवनीत चावला, जेसीआई वीक कॉर्डिनेटर एपीएस चोपड़ा, पूर्व अध्यक्ष राजेश गर्ग, अनूप भारद्वाज, अविनाश भारद्वाज, सुरेश मनचंदा, प्रवीन खोखर, पुनीत बजाज, विनय गोयल, बेबी खोखर, गणेश गर्ग, पूजा अग्रवाल, सचिव अभिषेक सिंगला, कोषाध्यक्ष प्रवीन गर्ग, महिला प्रमुख सुमन मनचंदा, विनय गोयल, पूर्व प्रधान नरेश गुप्ता, सुनील गुप्ता, तरूण कपूर, पंकज अग्रवाल, अंकुर गुप्ता, अशोक सिंगला, हितेश अग्रवाल, पुनीत नोहरिया, नीशू सिंगला, आरती गर्ग, शाम सुंदर, जतिन सिंगला, दिनेश गर्ग सहित संस्था के काफी लोग मौजूद रहे।