आज जे सी आई सप्ताह के पांचवे दिन जे सी आई करनाल द्वारा स्वास्थय संबधी चेकअप कैंप करनाल की न्यू अनाज मंडी में लगाया गया।जे सी आई के प्रधान जे पी सिंह ने बतया की जे सी आई वीक के अंतर्गत हर वर्ष एक स्वास्थय संबंधी शिविर का आयोजान किया जाता है उसी के तहत आज हम सब ने यहाँ शिविर लगाया।
आज के कार्यकर्म के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विनोद गोयल, टोनी गर्ग एवं कुलभूषण गोयल रहे एवं कनवेनर विजय सिंगला रहे।आज के इस स्वास्थय चेकअप कैंप में मुख्य अतिथि करनाल नगर निगम की महापौर रेनू बाला गुप्ता एवं गेस्ट ऑफ़ ऑनर सरदार बेअंत सिंह ( प्रधान न्यू पंचायत अनाज), एवं राजिंदर रहेजा ( वाईस प्रेजिडेंट राइस मिल एसोसिएशन ) रहे।
आज के कैंप में मुख्य रूप से डॉ कमल चराया एवं डॉ डॉ धीरज (फिजिशियन) , डॉ नूपुर चराया,एवं डॉ गोविन्द ( आई स्पेशलिस्ट ) ने 400 से अधिक लोगो की शविर में जाँच की। उन सभी लोगो को आज मुफ्त दवाईयां भी जे सी आई करनाल द्वारा उपलब्ध करवाई गयी। मेयर रेनू बाला ने बतया की समाज सब लोगों को अपने स्वस्थ की समय समय पर जांच करवाते रहना चाहिये।
उन्होंने जे सी आई के सभी सदस्यो का भी धन्यवाद किया की वो समाज में ऐसे सोच रखते है।शिविर के अंत में जे सी आई के सभी सदस्यो ने मुख्य अतिथि एवं डॉक्टर्स को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। आज के कार्यकर्म में मुख्य रूप से एडवोकेट नरेश गुप्ता , जे पी सिंह, राजेश गुप्ता ,पवनेश ढींगरा,दीपक कवात्रा, नीरू मक्कड़ आदि मौजूद थे।