December 23, 2024
8deed264-0a65-4aff-a850-cb753ebbf660

24वां गणेश उत्सव मंडल व्यापार मंडल द्वारा गणेश उत्सव पर करनाल के पुलिस अधिक्षक श्री सुरिन्द्र भौरिया आज सर्राफा बजार स्थित पुराना शिव मन्दिर पहुंचे जहां सर्राफा बाजार में गोयल ज्यूलर्स की दुकान पर जिला नरेन्द्र भाम्बा, जिला प्रधान डॉ. जे.आर. कालड़ा, प्रदेश प्रवक्ता किशोर नागपाल, सर्राफा एसोसिएशन के प्रधान कुलयश मक्कड़ अमन बंसल व अन्य व्यापारियों ने एस.पी. साहब का बुके देकर स्वागत किया।

इस अवसर पर एस.पी. साहब ने व्यापारियों से विचार-विमर्श किया उन्होंने कहा कि आप सी.सी.टी.वी. अच्छी किस्म के लगवाएं और सभी लगवाएं और अपने गार्ड की पुलिस वैरीफिकेशन करवा कर ही रखें, किसी वाददात के बाद तुरन्त पुलिस को सूचना दें ताकि जल्द से जल्द कार्यवाही हो सके।

उसके बाद शिव मन्दिर में मात्था टेका जहां पर पंडि़त लक्षमण पांडें द्वारा भगवान शंकर की पूजा करवाई गई। उसके पश्चात गणेश उत्सव में भगवान गणेश जी की आरती की। इस मौके पर एस.पी. साहब ने आरती के बाद एस.पी. साहब ने गणपति बाप्पा मोरेया, मंगल मुरति मोरेया के जयकारे लगाये।

उन्होंने कहा कि भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना करने पर सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है सभी कार्यसिद्ध होते, क्योंकि वहा रिद्धी-सिद्धी के दाता है यहां पहुंच पर सभा की ओर एस.पी. सुरेन्द्र भौरिया व जिला चेयरमैन नरेन्द्र भाम्बा विनोद भाटिया, चन्द्र प्रकाश, दत्ता भोसले, शाह जी कदम ने स्मृति चिन्ह व महाराष्ट्री टोपी पहना कर सम्मानित किया गया।

इसके बाद एस.पी. साहब मंजी साहिब गुरुद्वारा में माथा टेकने गए जहां मुख्य रूप जोगा सिंह मुख्य गं्रथी, भाई बाज सिंह, हजूरी रागी मंजी साहब, मैनेजर दीप सिंह, महेन्द्र सिंह, मनप्रीत सिंह ने एस.पी. सुरेन्द्र भौरिया साहब व व्यापार मण्डल के चेयरमैन नरेन्द्र भाम्बा, किशोर नागपाल, कैलाश सचदेवा, अमन बंसल, नितिन गुप्ता को सरोपा भेंट किया। प्रदेश प्रवक्ता किशोर नागपाल ने बताया 12 सितम्बर को धूमधाम से भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी।

ये धार्मिक कार्य लगभग सभी व्यापारियों के सहयोग से पिछले 24 वर्षो से मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भगवान गणेश जी की पुजा करने से हर कार्य सिद्ध होते हैं।

इस अवसर पर जिला व्यापार मंडल चेयरमैन नरेन्द्र बाम्बा प्रधान जे.आर. कालरा, कैलाश सचदेवा, पंकज गोयल, रमन गुप्ता, पुनीत बजाज सर्राफा एसोसिएशन प्रधान कुलयश मक्कड़, विनोद भाटिया, चन्द्र प्रकाश, रमन मित्तल, विक्की ढींगड़ा, शाम अरोड़ा, गुलजारी गोयल, रवि चौधरी, संजय गोयल, कमल सर्राफ, राम लाल अग्रवाल, जय गोपाल, कर्ण ग्रोवर, विनोद गुप्ता, राकेश खन्ना, दत्ता भौंसले, शाह जी कदम, दलीप परित सागर, संजय भौसले, शंकर जाधव, राम दास शिंदे, दलीप तोबरे, अलंकार पाटिल, अनिल धामडें आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.