जेसीज सप्ताह के अन्र्तगत जेसीआई करनाल गोल्ड ने स्थानीय निर्मल कुटिया चौंक पर प्रात: सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ओमवीर सिंह आई.पी.एस., एस.पी. एन.एच.ट्रैफिक हरियाणा थे। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि नया मोटर व्हीकल एक्ट 32/2019 लागु हो चुका है।
सरकार की मंशा नये नियमों द्वारा किसी को आर्थिक नुकसान पहुंचाना नहीं बल्कि नियमों को थोड़ा सख्त करके होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाना है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जनवरी से जुलाई तक जागरूकता अभियानों के कारण, शराब पीकर व्हीकल चलाने वालो के खिलाफ सख्ती के कारण व समय रहते एम्बुलैंस व मैडिकल ऐड दिलवाने के कारण पिछले वर्षों की तुलना में 126 मौतें कम हुई हैं व 350 घायल कम हुये हैं व 270 केस कम रजिस्ट्रड हुये हैं।
ओमवीर सिंह ने कहा कि जिस तरह से जेसीज के सदस्यों ने हाथों में तख्तीयों में लिखे सलोगन व इश्तहारों पर छपे सडक़ सुरक्षा से सम्बन्धित निर्देशों के साईन बोर्ड व सडक़ सुरक्षा नियमों की नवीनतम जानकारी लोगों तक पहुंचा कर उनको जागरूक किया है, वो सराहनीय है।
जेसीआई गोल्ड के प्रधान जेसी विकास गुप्ता, परियोजना निदेशक अश्वनी जोशी, सह-निदेशक मनुज दिवान, जेसीज सप्ताह के कोर्डिनेटर दिनेश अग्रवाल ने बताया कि 56 सदस्यों ने निर्मल कुटिया चौंक पर लोगों को जागरूक किया व जिन लोगों ने सीट बैल्ट व हैलमैंट नहीं पहने थे उनसे अनुरोध करके रैगुलर पहनने के लिए जागरूक किया।
इस परियोजना के कनवीनर जेसी राजीव बंसल व दीपक गुप्ता रहे। इस अवसर पर महिला विंग से निधि गुप्ता, सुमन अग्रवाल, सारिक गुप्ता, पुजा ढींगड़ा, नमस्यू व विपुल सहगल ने साथ दिया।
जेसीज से जीत अग्रवाल, सुनील मलिक, आनन्द शर्मा, संदीप अरोड़ा, सुभाष काजल, जगमाल गुप्ता, विकास ढींगड़ा, पंकज गुप्ता, डॉ. नरेन्द्र गुप्ता, डॉ. सुनील मित्तल, डॉ. सौरभ गुप्ता, सरजीव विज, आशीष जिन्दल, जितेन्द्र माटा, के.एस. कल्याण एवं पवन बंसल इत्यादि रहे।