एसएस इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रही 10 मीटर की राइफल और पिस्टल शूटिंग राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचकारी मुकाबले हुए। अंडर-17 आयु वर्ग की इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर के करीब 200 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाडिय़ों ने उत्साहपूर्वक लक्ष्य पर निशाना साधा। इस मौके पर स्कूल के निदेशक संदीप कक्कड़ ने कहा कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा।
खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के अधिकारियों ने प्रतियोगिता का अवलोकन किया। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल आम्रपाली दत्ता, कोच अशोक शर्मा, सुरेंद्र नेहरा, दलबीर सिंह, अनिल कुमार, जोगिंद्र सिंह, साहिल राणा और रश्मि मौजूद रहे। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे। एयर राइफल में सारांश ने 378, मुकल ने 377, मानव ने 391, तेज ने 373, अधीमान ने 392, र्वैश्रवी ने 255, रहमत ने 39, आदेश ने 390, सुनैना ने 54, सुमोहित ने 383, निश्चल ने 394, दिव्या ने 385, मानिश ने 330, अंकित ने 366, वंशिका ने 384, अमन ने 341, श्रूति ने 387 अंक प्राप्त किए।
एयर पिस्टल में अनु ने 313, सुचीता ने 188, दिवांशी यादव ने 371, पारस ने 376, अक्षत ने 362, शिक्षा ने 378, तनवी ने 358, अमन ने 369, खुशी ने 344, निश्चय ने 377, अर्जुन ने 355, अंकुश ने 345 व शिवा ने 385 अंक प्राप्त किए।