लायंस क्लब करनाल रॉयल की ओर से काछवा स्थित सरस्वती विद्या स्कूल व कान्वेंट दीवान स्कूल में बच्चों की आंखों का चैकअप करने के लिए शिविर लगाए गए। दोनों स्कूल में लगभग 600 बच्चों की आंखें जांची की गई। जिन बच्चों की आंखें कमजोर पाई गई उन्हें क्लब की ओर से फ्री चश्में उपलब्ध करवाए जाएंगे।
इस मौके पर क्लब के प्रधान चंदा सिंह ने कहा कि स्कूल में पढऩे वाले बच्चों को आंखों की पूरी देखभाल करनी चाहिए। अगर आंखें कमजोर हो गई तो बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने बच्चों से कहा कि कभी कम रोशनी में पढ़ाई न करें। आंखें शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग हैं। उन्होंने बताया कि समय-समय पर क्लब की ओर से इस तरह के कैंप लगाए जाते हैं।
इस अवसर पर प्रधान चंदा सिंह, सचिव जसविंद्र सिंह, दर्शन सिंह, पूर्व प्रधान बालकिशन, सोम कुमार वोहरा, प्रीति वोहरा, मानक सिंह, प्रवीन मदान, जीत सिंह, संदीप मखीजा, बलजीत सिंह, शिखा मदान, विनोद आनंद, किरण, मनप्रीत कौर व नफे सिंह आदि मौजूद रहे।