कर्ण पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा जल बचाओ अभियान के अंतर्गत रैली निकाली गई। स्कूल के लगभग 150 बच्चों ने अपने हाथों में नारे लिखी पट्टियां लेकर स्थानीय लोगों को जल बचाने का संदेश दिया। रैली की शुरूआत विद्यालय के प्रिंसिपल कृष्ण कुमार मालिक ने हरी झंडी दिखा कर की।
प्रिंसिपल मलिक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज जिस तरह ज़मीनी पानी ख़त्म होता जा रहा है और जल स्तर नीचे जा रहा है, ऐसे में हमारा दायित्व बनता है कि हम जल बचत को अपनी दिनचार्य का हिस्सा बनाएं। उन्होंने कहा कि यदि हम अभी से सचेत नहीं हुए तो भविष्य में हमें इसके दुष्परिणाम भुगतने पड़ेंगे।
विद्यार्थियों ने राहगीरों को जल बचाने के लिए प्रेरित किया। संदेश में कहा कि जल ही जीवन है इसे व्यर्थ न बहाएं। हांसी रोड से आरंभ हुई जल बचाओ रैली सदर बाजार होते हुए विद्यालय में ही समाप्त हुई।