रेलवे रोड़ करनाल पर स्थित गवर्नमेंट कालेज फार वुमन में पुलिस महानिरीक्षक, करनाल मण्डल करनाल व पुलिस अधीक्षक करनाल के आदेष से सडक सुरक्षा अभियान के तहत छात्राओं को जागरूक किया गया। कालेज के प्रिंसीपल डा. अनुराधा पुनिया जी, डा. उपेन्द्र जी, व डा. अनिता जून साहब द्वारा कालेज की लगभग 200 छात्राओं व स्टाफ ने सडक सुरक्षा जागरूकता प्रोग्राम में हिस्सा लिया।
यातायात पुलिस की ओर से उप निरीक्षक अषोक कुमार ने सभी लडकियों को हैल्मेट लगाने ,रैड लाईट जम्प ना करने बारे, मोबाईल पर वाहन चलाते समय बात ना करने बारे व ट्रिपल राईडिंग ना करने बारे बताया गया। वहीं उनके साथ कार्यक्रम में पहुंची महिला सि. सीमा ने कालेज की सभी छात्राओं को दुर्गा शक्ति एप्लीकेषन के महत्व को बताया व उनके मोबाईल में डाउन लोड भी किया ताकि किसी भी मुसीबत के समय आवयष्कता पडने पर इस्तेमाल किया जा सके व पुलिस सहायता प्राप्त की जा सके। आर.टी.ए. इंस्पैक्टर जोगिन्द्र डुल साबह ने भी सभी को यातायात नियमों की जानकारी दी।