एसएस इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तीन दिवसीय राइफल और पिस्टल शूटिंग की प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का आगाज हुआ। 10 मीटर की इस शूटिंग प्रतियोगिता में प्रदेशभर के करीब 200 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के पहले दिन खिलाडिय़ों ने 10 मीटर पर निशाना साधा।
इस मौके पर स्कूल के निदेशक संदीप कक्कड़ ने बताया कि अंडर-17 आयु वर्ग की इस प्रदेशस्तरीय राइफल और पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में खिलाड़ी पूरे जोश के साथ भाग ले रहे हैं। जीतने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में खेलेंगे। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल आमप्राली दत्ता, कोच अशोक शर्मा, सुरेंद्र नेहरा, दलवीर सिंह, अनिल कुमार, जोगिंद्र सिंह, साहिल राणा और रश्मि मौजूद रहे। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे।
एयर राइफल में पूनम ने 387, करन प्रताप ने 363, धु्रव ने 377, आकाश ने 358, नितांग ने 339, प्रिंस ने 384 तथा सुप्रज्ञा ने 391 अंक प्राप्त किए। इसी प्रकार एयर पिस्टल में कमलजीत ने 367, हरजीत ने 365, माही ने 339, तेजस्वी ने 361, रक्षिता ने 364, विपाशा ने 357, निशू ने 363, सरवजीत ने 359, हरीश ने 364, खुशी ने 350, तनिशा ने 53, दीवान ने 364, सारा ने 352, यश ने 366, हीना ने 356 तथा भारती ने 347 अंक प्राप्त किए। ओपन साइट में तुषार ने 123 अंक प्राप्त किए।