भारतीय संस्कृति को कायम रखते हुए आर.पी.आई.आई.टी., करनाल में नए सत्र की शुरूआत हवन करवाकर की गई जिसमें फ्रेषर विद्याथियों के साथ-2 संस्थान के चेयरमैन आर.पी सिंघल, उपचेयरमैन डा. राजीव सिंघल, निदेषक डा. सौरभ गुप्ता, प्रषासक डा. मोहिन्द्र सिंह व अन्य स्टाफ मेम्बरस ने आहुति डालकर की। हवन के बाद ओरिन्टेषन कार्यक्रम का आयोजन बडी धूमधाम के साथ कैम्पस के सभागार मं 16 अगस्त को आयोजित किया गया इस अवसर पर विभिन्न कोर्सेज (इंजनियरिंग, मैनेजमेंट, फारमैसी, नर्सिंग, फिजियोथेरेपी और डिप्लोमा) के प्रींसिपल, स्टाफ मैम्बरस व विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों ने भाग लिया। कार्यक्रम सरस्वती वंदना के साथ प्रारम्भ हुआ। इस अवसर पर आर.पी.आई.आई.टी. कैम्पस के निदेषक, डा. सौरभ गुप्ता, ने सभी उपस्थित छात्रों व अभिभावकों का कैम्पस में स्वागत किया और छात्रों को बताया कि पढाई के साथ-2 उनको खेलकूद व अन्य गतिविधियों मं भाग लेना चाहिए
जिससे उनका शरीरिक व मानसिक विकास होता है। उन्होने छात्रों को कैम्पस में चल रहे विभिन्न विभागो, कोर्सेज व सुविधाओं के बारे मंे विस्तृत जानकारी दी। प्रषासक, डा. मोहिन्द्र सिंह, ने छात्रों को अभिप्रेरित करते हुए कहा कि वे किस तरह आने वाले वर्षों मं पढाई के साथ-2 अपने व्यव्हार, सहभागिता व परिश्रम से अपने जीवन को व्यवस्थित, सफलता उन्मुख्त बना सकते है। ओरिएंटेषन कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री आर.पी सिंघल जी ने की। अंत में संस्थान के चेयरमैन श्री राजपाल सिंघल ने विद्यार्थियों को आर्षीर्वाद देते हुए कहा की मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने माता पिता के साथ-2 हमारे संस्थानों का भी नाम रोषन करें। प्रो. विमल काला ने सभी उपस्थित छात्रों व अभिभावको का कार्यक्रम मंे भाग लेने के लिए धन्यवाद किया।