आज मिस्टर अमीर सिंह की अध्यक्षता में करनाल में हरियाणा स्किल सेंटर यूनिट के बैनर के तले करनाल के सभी स्किल सेंटर्स की बैठक हुई जिसमे PMKVY के टारगेट को ले कर पिछले 2 महीनो से ले कर जो लड़ाई लड़ी जा रही है उसके बारे में चर्चा हुई गौरतलब है की PMKVY योजना के तहत जो सेंटर पुरे भारतवर्ष के साथ हरियाणा में भी खोले गए थे
उन्होंने प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना के तहत देश के नोजवानो को स्किल की ट्रेनिंग दे कर रोजगार मुहैया करने के लिए जो सपने संजोये थे व् सरकार के साथ स्किल ट्रेनिंग में कदम से कदम मिला कर देश के युवाओ को रोजगार मुहैया करवाना था आज वो खुद कर्ज के दलदल में फस चुके है और औरो को रोजगार मुहैया करवाने वाले आज खुद सरकार द्वारा PMKVY योजना को इम्प्लीमेंट करने वाली एजेंसी NSDC की गलत नीतिओ का शिकार हुऐ है और लाखो के कर्जदार हो चुके है
मीटिंग में मिस्टर सिंह ने यहाँ भी अपने कड़े तेवर दिखाते हुए कहा की हम सभी सेंटर संचालक, एक जुट है और हमारी एकता और हिमत को कम न आका जाये ये प्रजातंत्र देश है आपने हक़ की लड़ाई के लिए यहाँ सभी को बराबर अधिकार है मिस्टर सिंह ने कहा ही प्रदेश के हर जिलों में हरियाणा स्किल सेंटर इकाई का गठन किया जा रहा है जिसमे आज करनाल की इकाई को भी संगठित किया गया जिसमे करनाल स्किल सेंटर के सभी स्किल संचालक पहुंचे व मिस्टर सिंह की अध्यक्षता में करनाल से श्री कुमार कृष्ण मुंझाल जी को जिला अध्यक्ष व् श्री चिराग मदान और श्री दिनेश कुमार को जिला उपाध्यक्ष, कुमारी कोमल विज जिला महासचिव बनाया गया प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विकास शर्मा जी ने सेंटर संचालो की पीड़ा पर सरकार को ध्यान देने को कहा और जल्द से जल्द इस समस्य से सेंटर संचालको को मुकत करने का आग्रह किया इस मौके पर पवन गोयल, रविंदर शर्मा, सचिन कवात्रा, ज्योतिष खन्ना, सतीश शर्मा, ललित शर्मा आदि मौजूद रहे