प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आर्शीवाद यात्रा को लेकर हल्का इंद्री के लोगों के जोश भरा हुआ है। भादसों चौंक पर हजारों लोगों की भीड़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का भव्य रूप से स्वागत किया जाऐगा। 22 अगस्त को पहुंच रही जन आर्शीवाद यात्रा को लेकर गांव उड़ाना के सरपंच सुरेंद्र उड़ाना ने कई गांवों भादसों, श्रवण माजरा, खेड़ी जट्टान, हैबतपुर, रैतखाना, शनि धाम बस्ती का दौरा कर लोगों को जन आर्शीवाद यात्रा का न्यौता दिया।
उन्होंने कई गांवों में डोर टू डोर अभियान चलाया और नुक्कड़ सभाएं आयोजित कर भी लोगों को जन आर्शीवाद यात्रा का हिस्सा बनने के लिए कहा। सुरेंद्र उड़ाना ने बताया कि मुख्यमन्त्री मनोहर लाल के कार्यक्रम को लेकर बहुत उत्साह है। इस अवसर पर रोहित बांकुरा, रोमी बांकुरा, संदीप केसरिया, संजीव चुघ, सुरेन्द्र चुघ, श्याम चुघ, कुलदीप राठौर, रमेश वत्स, विजय, लखपत, अभिषेक, श्रवण, संजय अख्तर, नानक, मुनीष व देवेन्द्र समेत कई लोग मौजूद रहे।