भाजपा के जिला महामंत्री योगेंद्र राणा ने गांव पंघाला में ग्रामीणों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर विश्वास दिलाना है कि हम सब मुख्यमंत्री के साथ हैं। उन्होंने इस दौरान भाजपा की नीतियों का प्रचार भी किया। योगेंद्र राणा ने कहा कि भाजपा जनता की भावना के अनुरूप म्हारे सपनों का हरियाणा को दृष्टिगत रखकर संकल्प पत्र तैयार करेगी।
इसके लिए प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों से बात की गई है। उन्होंने कहा कि पहली बार किसी पार्टी की ओर से ऐसा प्रयास किया जा रहा है कि सोशल मीडिया के माध्यम व अन्य माध्यमों से आम जन के अधिकाधिक विचार संकल्प पत्र में शामिल किए जाएंगे। योगेंद्र राणा ने कहा कि अभी तक पार्टी की सोशल मीडिया सेल को 26 हजार से अधिक लोगों के सुझाव प्राप्त हो चुके हैं। इसके अलावा प्राप्त सुझावों का आकलन किया जा रहा है।
जिला महामंत्री योगेंद्र राणा ने कहा कि इस बात का प्रयास किया जाएगा कि आचार संहिता लागू होने से पहले इसे पूरा कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि पार्टी का प्रयास रहेगा कि आगामी पांच साल के लिए जनभावना और हरियाणा की जरूरतों के अनुरूप संकल्प पत्र तैयार हो, इसके लिए पार्टी लगातार मेहनत कर रही है। इस मौके पर सुबे सिंह, सुल्तान, होशियार, बासु, बलकार, सतबीर, सुमेर, राजपाल, कृष्न, नफे सिंह, नरेश सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।