असंध: भाजपा के जिला महामंत्री योगेंद्र राणा ने हलके के गांव चोरकारसा में ग्रामीणों को जन आशीर्वाद यात्रा का निमंत्रण दिया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 18 अगस्त से प्रदेश की हर विधानसभा सीट का दौरा करेंगे। योगेंद्र राणा ने बताया कि असंध हलके में मुख्यमंत्री की रथयात्रा 22 अगस्त को पहंुचेगी।
उन्होंने ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आहवान किया। जिला महामंत्री योगेंद्र राणा ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल जनता का धन्यवाद और आशीर्वाद लेने के लिए यह रथयात्रा निकालेंगे। रथयात्रा 8 सितंबर को समाप्त होगी। योगेंद्र राणा ने बताया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 75 प्लस सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। यह लक्ष्य तभी पूरा होगा जब जनता का सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा और रूस के बीच व्यापार और निवेश को लेकर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
अपनी चार दिन की रूस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय वाणिज्य मत्री पीयूष गोयल की उपस्थिति में समझौते पर हस्ताक्षर किए। रूस के प्रदेश में निवेश करने से हरियाणा को आर्थिक सहयोग पर मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा और रूस के बीच टिम्बर, हेल्थकेयर, रियल एस्टेट और शिक्षा सहित कई अन्य क्षेत्रों में व्यापार और निवेश होगा। रूस के हरियाणा में निवेश करने से प्रदेश में व्यापार की संभावनाएं बढेंगी।
योगेंद्र राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण से जुड़ी यूरोपीय कंपनियों को प्रदेश में निवेश के लिए भी आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि साइबर सिटी के उद्योग जगत ने भी इस मामले में सरकार के प्रयासों को सराहा है। इस मौके पर गांव के सरपंच रामपाल, डाॅ. सतीश, धर्मेंद्र, मुकेश, अंकुश, सुनील, नरेश सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।