शनिवार को बसंत विहार कालोनी पहुंचे राज्य मंत्री कर्ण देव कांबोज ने श्री राम चरित मानस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान के लिए प्रेरित किया। उनके साथ स्कूल के निदेशक व एनएसएस कार्यकर्ताओं की टीम मौजूद रहीं। अपने संबोधन में राज्य मंत्री ने कहा कि देश को हरा भरा रखने के लिए पौधारोपण करना बहुत जरूरी है। पेड़ पौधों के बिना जीवन अर्थहीन है। हमें प्रकृति की रक्षा करनी चाहिए।
विद्यार्थियों को संकल्प लेना चाहिए कि अधिक से अधिक पौधे लगाएं। इस मौके पर स्कूल के निदेशक संदीप गौतम ने राज्य मंत्री को स्कूल की शैक्षणिक, सामाजिक व सांस्कृति गतिविधियों से मंत्री को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि स्कूल के बच्चे सरकार की ओर चलाए जाने वाले जनहित अभियानों में अपना योगदान निरंतर देते हैं। इस अवसर पर नंदलाल, रणबीर पांचाल, संजीव, मोहित, शिवचरण शर्मा, सुभाष कोच, सतीश पोसवाल, महेंद्र लाल, भूपिंद्र पोसवाल व विमल रोहिला आदि मौजूद रहे।