यमुनानगर में एक बेटे की जिद के आगे बाप के साठ लाख रू पर पापनी फिर गया दराअस्ल बेटा चाहता था कि उसका बाप उसे जेगुआर कार लेकर दे जबकि दो माह पहले ही उसने बीएमडब्ल्यू कार को खरीदा था बाप ने बेटे की बात नही मानी तो आज बेटे ने कार को नहर में बहाने के बाद उसका वीडियों बनाकर अपने पिता को सेंड कर दिया हालाकि प्रशासन ने हर संभव कार को निकालने का प्रयास किया लेकिन पानी के बहाव के आगे बेेटे की जिद कामयाब हो गई
एक पानी के टापू पर खडी कार काफी दूर से बहकर यहा त आई है और कार भी है बीएमडब्ल्यू और यह कोई हादसा नही हुआ बल्कि एक युवक ने अपनी ही मनमर्जी से इसे नहर में बहा दिया बता दे कि यमुनानगर के दादुपुर हेड यहा पर तीन तीन नदिया सोम नदी पश्चिम यमुना नहर और अवर्धन नहर का पानी इक्टठा होता है वहा इस लिए कार को बहा दिया कि कार का कुछ भी न बचे और यह सिर्फ इस लिए कि जिद के आगे एक बेटे की जीत है पुलिस के अनुसार अकाश नामक जोकि मानसिक रूप से परेशान और जिदी किसम का व्यक्ति है वह अपने पिता से पिछले कुछ दिनों से जेगुआर कार की डिमांड कर रहा था लेकिन पिता ने यह कह दिया कि अभी कुछ समय पहले ही बीएमडब्ल्यु गाडी लेकर दी है बस यही बात थी कि बेटे ने इस कार को पानी के हवाले कर दिया हालाकि जब कार को पानी में बहते लोगो ने देखा तो कुछ लोग पानी में कूदे भी और पानी के बहाव को देख कुछ लोग तो रस्सी के सहारे कार तक पहुंचे और कार का रूख टापू की और कर दिया जैसे ही कार टापू पर रूकी तो कार में चेक किया लेकिन कार में कुछ समान और पैसे जरूर पानी में तैरते हुए नजर आए लेकिन कार में कोई नही था बताया जा रहा है कि बेटे ने कार को पानी में बहते समय उसका वीडियो भी बनाया और अपने पिता को संेंड कर दिया कि कार तो गई पानी के हवाले अब करो नई कार की तैयारी बताया जा रहा है कि इससे पहले भी बेटा लगजरी गाडियों का शौकिन था और कारो को समय समय पर बेचता रहता था जोकि एक पिता को नागुवार था
दो कार को नहर में बहते हुए की सूचना जब प्रशासन को लगी तो प्रशासन ने आनन फानन में एम्बूलेंस पुलिस फोर्स आदि को नहर पर भेज दिया और गोताखोरो की मदद से गाडी को निकालने का प्रयास भी शुरू कर दिया घंटे रेस्क्यु चला लेकिन गाडी अपनी जगह से नही हिली क्योंकि यहा तीन तीन नदियों का पानी इक्टठा था वहा पानी का बहाव भी इतना था कि चाहकर भी गाडी को खंीच पाना बहुत कठिन कार्या था हालाकि गोताखोरो ने जैसे तैसे कार को रस्सी से बांधा और क्रेन की मदद से खंीचना भी शुरू कर दिया लेकिन पानी के बहाव के आगे कार पानी में तिनके की तरहा बहना शुरू हो गई लोगो ने बचाव के लिए रस्सी भी खींची और देखते ही देखते कार पानी में डूब गई लेकिन उसके बाद भी कार को निकालने का काम नही रूका लेकिन पानी के आगे तो सब फेल साबित हुआ नहर से पानी निकालने वाले शटटर के सहारे जब कार को निकालना चाहा तो कार शटर के नीचे से महज एक ही सैकेंड में निकली और उसके परखचे उड गए ऐसे में इस कार ने भी बेटे का ही साथ दिया और बाप बेटे की इस जिद के आगे हार गया फिल्हाल पुलिस ने बेटे को हिरास्त में लेने के बाद उससे पूछताछ शुरू कर दी है और बाप कैमरे पर कुछ बोलने को तैयार नही है