जिले में मुख्यमंत्री की जन आर्शीवाद यात्रा 20 व 22 अगस्त को, तैयारियों के लिए बनाई रूपरेखा, यात्रा के प्रभारी नायब सैनी ने कोर कमेटी के साथ की तैयारियों की समीक्षा, जम्मू कश्मीर में धारा 370 खत्म करने पर प्रधानमंत्री व गृह मंत्री का जिला कोर कमेटी के सदस्यों ने जताया आभार। करनाल 09 अगस्त, कुरुक्षेत्र के सांसद एवं जन आर्शीवाद यात्रा के प्रभारी नायब सैनी ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रदेश में जन आर्शीवादयात्रा 18 अगस्त को कालका से रवाना होगी और करनाल में 20 अगस्त को नीलोखेड़ी विधानसभा में प्रवेश करेगी और 22 अगस्त को जिले कीसभी विधानसभाओं में भ्रमण करेगी।
इस यात्रा के दौरान करीब 100 से भी अधिक स्थानों पर संस्थाओं, कार्यकर्ताओं और प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए समय मांगा है और 22 अगस्त को ही करनाल में मुख्यमंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे। सांसद शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में जिला कोर कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
सबसे पहले जिला कोर कमेटी के सभी सदस्यों ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 खत्म करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह का आभार प्रकट किया। सांसद ने जन आर्शीवाद के सफल आयोजन के लिए विधानसभा अनुसार रूपरेखा बनाई और कहा कि यात्रा से पहले ही संबंधित कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई जाए ताकि समय से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं।
उन्होंने कहा कि 20 अगस्त को सायं यह यात्रा नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेगी और इस क्षेत्र के कुछ इलाके में भ्रमण करेगी उसके उपरांत 22 अगस्त को जिले के सभी शेष विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण करेगी। जिले की संस्थाओं, कार्यकर्ताओं और प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए समय मांगा है, इनकी संख्या 100 से अधिक हो सकती है। उन्होंने कहा कि इन सभी को स्वागत के लिए समय दिया जाएगा इसकी भी पहले से तैयारियां रखें ताकि समय पर यात्रा का शैड्यूल पूरा किया जा सके।
उन्होंने कहा कि 22 अगस्त को ही मुख्यमंत्री करनाल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई जाए। कोर कमेटी में राज्य मंत्री कर्णदेव काम्बोज, असंध के विधायक स. बख्शीश सिंह विर्क , घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, नीलोखेड़ी के विधायक भगवानदास कबीरपंथी, भाजपा के प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, पूर्व विधायक रमेश कश्यप व भाजपा के जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद उपस्थित थे।