करनाल 09 अगस्त, राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थानीय नई अनाज मंडी में धूम-धाम के साथ मनाया जाएगा। आगामी 15 अगस्त को जिला स्तरीय समारोह में हरियाणा के राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर बतौर मुख्यातिथि प्रात: 8 बजकर 58 मिनट पर ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। समारोह में पंहुचने से पहले मंत्री स्थानीय जिला सैनिक बोर्ड के कार्यालय के परिसर में स्थित युद्ध स्मारक पर जाकर, देश के वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।
यह जानकारी उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाने के लिए विभिन्न स्कूलों के करीब 3000 बच्चे स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के लिए निरंतर रिहर्सल कर रहे है। इनमें करीब 2500 बच्चे सामूहिक मास पीटी शो, डंबल लेजियम, मार्च पास्ट तथा शेष बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की टीम में शामिल है। सांस्कृतिक कार्यक्रम राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की गरिमा के अनुरूप देश भक्ति से ओत-प्रोत होंगे।
इन कार्यक्रमों को लेकर स्कूली बच्चे पिछले कई दिनों से पूर्वाभ्यास में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि 13 अगस्त को परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की फुल ड्रैस रिहर्सल होगी। उन्होंने बताया कि जिला के साथ-साथ उपमंडल असंध, इन्द्री व घरौंडा में भी 15 अगस्त के मौके पर समारोह आयोजित किये जाएंगे, जहां संबंधित उपमंडलाधीश ध्वजारोहण करेंगे। बाक्स: स्वतंत्रता समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए 8 टीमों का किया चयन।
शुक्रवार को पीटी शो के निरीक्षण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के चयन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल, डीपीसी सपना जैन, सांस्कृतिक कार्यक्रम इंचार्ज राजिन्द्र कौर ने 12 में से 8 टीमों का चयन किया तथा उन्हें आगामी रिहर्सल में भाग लेने के निर्देश भी दिए। इन टीमों में दिल्ली पब्लिक स्कूल, दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, प्रताप पब्लिक स्कूल सैक्टर 6, ओपीएस विद्या मंदिर सैक्टर 13, माता प्रकाश कौर, दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय करनाल तथा हरियाणवी डांस के लिए विभिन्न स्कूलों द्वारा तैयार किया गया कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।