स्थानीय कर्ण स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह बडी धूम-धाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर हरियाणा के परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 36 अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों तथा समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर नगरनिगम कार्यालय में आईटी मैनेजर विकास गुप्ता, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश की नायब कोर्ट के ईएचसी जोगा सिंह, अपराध शाखा-1 के इंचार्ज उप-निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह, अपराध शाखा-1 के सहायक उपनिरीक्षक रोहताश, मुख्य सिपाही जितेन्द्र कुमार, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन नीलोखेड़ी कार्यालय के जिला कार्यक्रम प्रबंधक बीसीसी सतबीर, तपन पुर्नवास सोसायटी के दिव्यांग खिलाड़ी तरूण, सैक्टर-13 निवासी कपिल किशोर इन्सा, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग से खंड प्रचार कार्यकर्ता बालकिशन, एचएसआरएलएम जिला करनाल के प्रोग्राम मैनेजर जुबीन शालू, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ौता की छात्रा कुमारी संजू देवी, मोंट फोर्ट वल्र्ड स्कूल के छात्र यदीश, विजेता पब्लिक स्कूल की छात्रा कुमारी उर्वशी, नव ज्योति पब्लिक स्कूल घरौंडा की छात्रा कुमारी आरती देवी, आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यापीठ गांव बस्तली की छात्रा कुमारी कोमल, गुरूनानक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा कुमारी हितैशी सिंह, डीएवी कॉलेज फॉर वुमेन करनाल की छात्रा कुमारी सृष्टि, गांव गालिब खेड़ी के सरपंच अमरजीत, इंद्रगढ़ के सरपंच राजेश काम्बोज, गांव भादसों की सरपंच रीना, गांव कोहंड के सरपंच शेरपाल, गांव बोहला खालसा की सरपंच प्रीति, राजकीय कन्या महाविद्यालय की छात्रा कुमारी प्रतिभा, कॉनवैंट स्कूल की छात्रा कुमारी दिवितिका, जिला क ोर्ट से एडवोकेट सुबोद्ध गुप्ता की पुत्री कुमारी काम्या गुप्ता, उपायुक्त कार्यालय से सहायक स्थापना शाखा राजीव शर्मा, तहसील कार्यालय जुण्डला के कानूनगो जसमेर सिंह, एडीसी कार्यालय से ब्लॉक कोर्डिनेटर नीलोखेड़ी रेनू, घरौंडा से ब्लॉक कोर्डिनेटर बह्मजीत, शुगरमिल के डिप्टी चीफ इंजीनियर भजन लाल, कल्पना चावला राजकीय मैडिकल कॉलेज से सहायक प्रो० डा० सुमित खंडूजा, हरियाणा पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन ऑफ हरियाणा के कार्यकारी प्रधान जगप्रीत सिंह, भारतीय गोताखोर टीम के आठ सदस्य, निशुल्क योग कक्षा फव्वारा पार्क के संयोजक जेआर कालड़ा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुंजपुरा की ज्योति और शिल्पा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
स्थानीय कर्ण स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर परेड की कमंाड डीएसपी विवेक चौधरी ने की। इस मौके पर 10 टुकड़ियों ने परेड में भाग लिया, जिनमें नवोदय विद्यालय सग्गा का बैंड भी शामिल था। समारोह में मुख्यातिथि परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार द्वारा परेड में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर एनसीसी एयर विंग लडक़ों की टुकड़ी, हरियाणा पुलिस जिला करनाल महिला पुलिस की टुकड़ी द्वितीय तथा हरियाणा पुलिस जिला करनाल पुरूषों की टुकड़ी को तीसरा स्थान प्राप्त करने पर ट्रॉफी देकर सम्मनित किया ।
स्थानीय कर्ण स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर मुख्यातिथि परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले सभी बच्चों की 16 अगस्त बुधवार को अवकाश करने की घोषणा की तथा समारोह में भाग लेने वाले सभी बच्चों के लिए दो लाख रूपये देने की घोषणा की। इस मौके पर मुख्यातिथि ने कहा कि परेड में भाग लेेने वाले सभी पुलिस कर्मियों को क्लास-1 प्रमाण पत्र आईजी करनाल द्वारा दिए जाएंगे।
स्थानीय कर्ण स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर मुख्यातिथि परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने स्वतंत्रता सेनानियों की वीरांगनाएं तथा परिजनों को उनके स्थान पर जाकर सम्मानित किया गया। इनमें श्री मति अमर कौर धर्म पत्नी स्व०श्री हरबंस सिंह, श्री अमरीक सिंह पुत्र स्व० श्री ध्यान सिंह, श्री अवतार सिंह पुत्र स्व० श्री शिंगारा सिंह, श्री ठाकु र दत्त पुत्र स्व० श्री लालचंद, श्री मति कैलाश देवी धर्मपत्नी स्व० श्री रामस्वरूप वर्मा, श्री नरेन्द्र सुखन पुत्र स्व० श्री टिका राम सुखन, श्री महेश शर्मा पुत्र स्व० श्री नवीन चंद्र, श्री मति प्यार कौर धर्मपत्नी स्व० श्री वीर सिंह, श्री बलबंत पुत्र स्व० श्री रामप्रताप और श्री मुख्तयार सिंह, पुत्र स्व० श्री अर्जुन सिंह शामिल है।