CM City करनाल में लगातार बड़ रही चोरी की वारदातें ,चोरों को नहीं रहा पुलिस का कोई ख़ौफ़ ! बीती रात थाना सिटी के इलाके में कई जगह हुई चोरी ,थाना सिटी के बिल्कुल नजदीक बांसों गेट इलाके में छत के रास्ते एक मकान में दाखिल हो पूरे घर के सामान को खंगाल कर सभी कीमती सामान ले उड़े चोर जिसमें कुछ हजार रुपये की नगदी ,कुछ कीमती जेवरात व अन्य कई चीजें शामिल है।
मकान मालिक राधे श्याम अरोड़ा अपनी पत्नी का इलाज कराने दिल्ली गए हुए थे सुबह जब मकान के नीचे स्तीथ उन्हीं के रिश्तेदार ने रोजाना की तरह जब अपनी दुकान खोली तो उसे कुछ शक हुआ और जब उसने ऊपर जाकर देखा तो छत से लोहे के रोशनदान को काटकर चादर लटकाकर चोरों ने घर मे घुसकर चोरी की ,जिसके बाद सूचना मिलने पर थाना सिटी पुलिस सुबह मोके पर पहुँची ओर यह कहकर चली गई कि फोरेंसिक टीम आएंगी वही घंटो इंतजार करने के बाद दुपहर बाद साढ़े 3 बजे कही फोरेंसिक टीम पहुँची ओर मोके से फिंगर फ्रिंट्स लेकर मामले की तफ्तीश शुरू की गईं !
वही दूसरी तरफ थाना सिटी के ही एरिया में स्तीथ एक गुप्ता क्रोकरी व अर्जुन गेट के लक्ष्मी नारायण मंदिर में भी चोरों ने बीती रात ही सेंधमारी कर हजारों रुपये व अन्य कीमती सामान उड़ा ले गए चोर !
CM City करनाल में लगातार बड़ रही चोरी की वारदातें ,चोरों को नहीं रहा पुलिस का कोई ख़ौफ़ ! बीती रात थाना सिटी के इलाके में कई जगह हुई चोरी ,थाना सिटी के बिल्कुल नजदीक बांसों गेट इलाके में छत के रास्ते एक मकान में दाखिल हो पूरे घर के सामान को खंगाल कर सभी कीमती सामान ले उड़े चोर जिसमें कुछ हजार रुपये की नगदी ,कुछ कीमती जेवरात व अन्य कई चीजें शामिल है !
मकान मालिक राधे श्याम अरोड़ा अपनी पत्नी का इलाज कराने दिल्ली गए हुए थे सुबह जब मकान के नीचे स्तीथ उन्हीं के रिश्तेदार ने रोजाना की तरह जब अपनी दुकान खोली तो उसे कुछ शक हुआ और जब उसने ऊपर जाकर देखा तो छत से लोहे के रोशनदान को काटकर चादर लटकाकर चोरों ने घर मे घुसकर चोरी की ,जिसके बाद सूचना मिलने पर थाना सिटी पुलिस सुबह मोके पर पहुँची ओर यह कहकर चली गई कि फोरेंसिक टीम आएंगी वही घंटो इंतजार करने के बाद दुपहर बाद साढ़े 3 बजे कही फोरेंसिक टीम पहुँची ओर मोके से फिंगर फ्रिंट्स लेकर मामले की तफ्तीश शुरू की गईं !
वही दूसरी तरफ थाना सिटी के ही एरिया में स्तीथ एक गुप्ता क्रोकरी व अर्जुन गेट के लक्ष्मी नारायण मंदिर में भी चोरों ने बीती रात ही सेंधमारी कर हजारों रुपये व अन्य कीमती सामान उड़ा ले गए चोर !