स्वतंत्रता दिवस समारोह गांव ऊंचा समाना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में धूम-धाम के साथ मनाया गया । इस मौके पर स्कूल की प्रिंसीपल दिव्यज्योति ने ध्वजारोहण किया तथा पौधा लगाकर पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया।
इस मौके पर प्रिंसीपल ने आजादी दिलाने वाले देश के महापुरूषों को नमन करते हुए कहा कि भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, रामप्रसाद बिसमिल जैसे स्वतंत्रता सेनानियों को हम नहीं भूल सकते हैं। उन्होंने कहा कि प० जवाहर लाल नेहरू, डा० भीमराव अम्बेडकर जैसे महान नेताओं ने देश को आगे बढ़ाने में अहम योगदान दिया है। उन्होंने स्वच्छ भारत के बारे में बोलते हुए कहा कि यह हम सबकी सांझा जिम्मेदारी है कि हम सब अपने आस-पास व घरों में सफाई रखें। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में स्कूल का पूरा स्टाफ उपस्थित था।