December 22, 2024
received_1414591318627132

 

करनाल के कर्ण स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा के परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पवार ने शिरकत की। कृष्ण लाल पंवार ने, कहा अपने देश और समाज की रक्षा के लिए हर दम कुर्बानी देने के लिए तैयार रहे , इस मौके पर स्वतन्त्रता सेनानियों और समाज के लिए योगदान देने वाले लोगों को भी किया सम्मानित

कृष्ण लाल पंवार ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश की आज़ादी के लिए जिन देश भक्तों ने व वीर जवानों ने अपने बलिदान दिये है।हमें उनकी कुर्बानी को कभी भुलाना नहीं चाहिए।

इस मौके पर भाजपा जिला अध्य्क्ष जगमोहन आनंद, पूर्व उद्योग मंत्री शशिपाल मेहता, नगर निगम मेयर रेणु बाल गुप्ता ,पूर्व केंद्रीय मंत्री आई डी स्वामी, असंध से विधायक बख्शीश सिंह मौजूद रहे। !भारतीय आजादी का महापर्व 15 अगस्त आज करनाल में धूमधाम से मनाया गया !

मंच का संचालन करनाल डी पी आर ओ धर्मबीर ठाकुर द्वारा किया गया।Karnal Breaking News की तरफ से भी सभी करनाल व प्रदेश वासियों को 71 वें सवतंत्रता दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाये !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.