खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से एसएस इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जिला स्तरीय राइफल और पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल के निदेशक संदीप कक्कड़ ने किया। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में 200 से अधिक खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। 10 मीटर की राइफल व पिस्टल शूटिंग में खिलाडिय़ों में पूरा उत्साह दिखाई दिया। स्कूल के निदेशक ने पहले दिन के विजेता खिलाडिय़ों को जीत की शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि यदि बच्चे पूरी लगन और मेहनत से खेलेंगे तो एक दिन वे देश के लिए गोल्ड जीतेंगे। प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर-17 और अंडर-19 एयर राईफल और एयर पिस्टल के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। ये रहे परिणाम अंडर-17 आयु वर्ग ओपन साईट राईफल में किरण पाल प्रथम, कवल राणा द्वितीय व चेतन राणा तृतीय रहे। अंडर-19 आयु वर्ग में भानू प्रताप ने पहला, पियूष सैनी ने दूसरा व अभिषेक चौधरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
अंडर-17 आयु वर्ग एयर पिस्टल में सोमनाथ राणा प्रथम, गोपाल कोश्ल द्वितीय व कार्तिक तृतीय रहे। अंडर-19 आयु वर्ग में अनिल ने पहला, आशीष ने दूसरा व निखिल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 आयु वर्ग एयर राइफल में अर्धमान सिंह प्रथम, श्रेयान द्वितीय व अनिकेत सिंह तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-19 एयर राइफल में विशाल सिंह प्रथम, अनूप राणा द्वितीय व सुमेर गोस्वामी तृतीय स्थान पर रहे।