अंबाला पहुंचे पंजाबी फ़िल्मी सितारों क बयान , पाकिस्तान नशे की आड़ ले कर हमसे प्रॉक्सी वार कर रहा , हमारे युवओं को नशे की लत लगाकर देश को खोखला कर रहा। युवा रहें नशे से दूर।
अम्बाला में पंजाबी फिल्म “तेरी मेरी गल बन गई” में लड़की के दिलखुश दादा का रोल निभा रहे वालीवुड फिल्म एक्टर पुनीत इस्सर ने नशे के बारे में बेबाकी से राय रखते हुए कहा कि पाकिस्तान कभी भी हमसे जमीनी जंग नही जीत पाया और वो नशे की आड़ लेकर हमसे प्रॉक्सी वार लड़ रहा है ओर पंजाब के युवाओं को नशे की लत लगाकर खोखला कर रहा है।
फ़िल्म की निदेशक प्रीति सप्रू ने भी पंजाब के युवाओं को हाथ जोड़कर नशे की लत से दूर रहने की अपील की है उन्होंने कहा है कि जिसका बेटा नशे की लत में पड़ जाता है उसके मां बाप के दिल पर क्या बीती है यह उनको ही पता है। साथ ही फिल्म के हीरो-हीरोइन व् अन्य कलाकारों ने भी पंजाब में बढ़ रहे नशे पर भी अफ़सोस जाहिर किया व् हरियाणा की खेल निति की तारीफ़ भी की !
बॉलीवुड के जाने माने कलाकार पुनीत इस्सर आजकल अंबाला में “तेरी मेरी गल बन गई” की शूटिंग कर रहे हैं । इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पाकिस्तान कभी भी भारत से सीधी जंग नहीं जीत पाया है चाहे 1947 का विघटन हो या फिर 1965 की जंग, या फिर 1971 ओर कारगिल युद्ध हो उसने हमेशा मुह की खाई है। इसीलिए पाकिस्तान भारत से बदला लेने के लिए पंजाब के युवाओं को नशे की लत लगाकर युवा पीढ़ी को खोखला करके हमसे प्रॉक्सी वार लड़ रहा है।
हिंदी फिल्मों से कई पंजाबी फिल्मों में अहम किरदार निभा चुके पुनीत इस्सर का कहना है कि प्रीति सप्रू उन्हें बखूबी जानती है और उनकी प्रतिभा को भी पहचानती है जिस वजह से उन्होंने इस फिल्म में मुझे एक युवा दिल दादा का रोल दिया है। उन्होंने कहा कि पंजाबी फिल्में करना उन्हें बहुत अच्छा लगता है और वह कई प्रकार के रोल निभा चुके हैं।