करनाल अपनी मांगों को लेकर पीडब्लूडी विभाग के कर्मचारियों गरजे प्रदर्शन करते हुए पहुंचे जिला सचिवालय और अपनी मांगों का ज्ञापन तहसीदार को सौपा । कर्मचारियों ने पीडब्ल्यूडी बचाओ संगर्ष समिति के बैनर के नीचे इकट्ठे होकर प्रदर्शन किया मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम ज्ञापन सौपा । इनकी मांग है कि नगर निगमो को पेयजल और सीवरेज के कार्यो की जो जिमेदारी दी गयी वो वापस ली जाए ओर पीडब्ल्यूडी विभाग के तीनों विभागों के कर्मचारियों को पक्का किया जाए और जब तक उन्हें पक्का नही किया जाता तब तक सामान काम सामान वेतन दी जाए वही कर्मचारियों का कहना है की नगर निगम करनाल ने सफाई करने वाली मशीन को किराए पर लाकर ऊसपे लाखो रुपए खर्च कर रहा है जबकी इसे एक बार खरीद सकता था निगम जिससे सारी जिंदगी यह मशीन काम आती लेकिन ऐसा नही किया गया तमाम आदि मांगो को लेकर आज तहसीलदार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम ज्ञापन सौपा गया है ।