करनाल के किसान ने वाटर रिचार्ज का निकाला नया तरीका जहां जल स्तर को ऊपर लाने में मिलेगी मदद वही प्राकृतिक आपदा बाढ़ व खेतों में जलभराव से किसानों को मिलेगी राहत और लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार !
धरती से पानी का लगातार दोहन हो रहा है । जल स्तर लगातार नीचे गिरता जा रहा है । गर्मी आते ही पानी की समस्या शुरू हो जाती है ।
हरियाणा के कई जिले डार्क जोन में आने से आने वाले समय में पानी का संकट एक गंभीर विषय बन गया है जिसके ऊपर लगातार केंद्र और प्रदेश की सरकार कई प्रकार के विशेष अभियान चलाकर किसान और आमजन को जागृत करने में लगी हुई है वहीं करनाल के गांव रमाणा रमाणी के रहने वाले किसान भजन लाल कंबोज ने पानी को बचाने वह बाढ़ के समय पानी से आने वाली मुश्किलों से निजात दिलाने के लिए वाटर रिचार्ज करने का तरीका निकाला है ।
भजन लाल कंबोज ने बताया उसकी योजना के अनुसार जमीन की सतह से 4 फुट नीचे बोरिंग के चारों तरफ इंटर का कुआं बनेगा । बोरिंग के चारों तरफ जाल लगेगा उसके ऊपर मच्छरदानी नुमा फिल्टर को लगाया जाएगा । 300 फुट नीचे तक यहां दोहन कम है तो वहां 180 फुट और से भी काम चल जाएगा ।
इसका फायदा यह हुआ कि जितना भी पानी एकत्रित होगा वो सीदा पताल में जाएगा । किसानों की फसल नहीं डूबे गी। जमीन का जलस्तर ऊपर आएगा । ऊपर फिल्टर लगने से बोरिंग के अंदर किसी भी प्रकार का गंदा पानी व कोई भी कीड़ा नहीं जा सकेगा । फिल्टर लगने से बरसात में आया कबाड़ बोरिंग के अंदर नहीं जाएगा । वर्षा का पानी नीचे जाने से पानी की क्वालिटी भी सुधरेगी ।
धरतीपुत्र ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से बचेंगे । ऐसा करने से जमीन के अंदर जो भी पानी एकत्रित होगा उसे किसान मोटर से खुद निकाल भी सकते हैं। सरकार कोबिस प्रोजेक्ट को अपनाने से जल संकट में उबरने में काफी मदद मिलेगी ।इस प्रोजेक्ट पर 65 से 70 हजार का खर्चा आता है ।
किसान भजनलाल ने सरकार से इस प्रोजेक्ट पर सब्सिडी की मांग की है ताकि हर किसान आसानी से अपने खेत में से लगा सके ।