करनाल पुलिस पहुँची देरी से युवक ने तोड़ा दम ! करनाल इंद्री रोड पर बीती सोमवार रात 28 वर्षीय युवक की सड़क हादसे में हुई संदिग्ध मौत ,सड़क हादसा या हत्या जांच का विषय ,पुलिस पहुँची 2 घंटे देरी से ,परिजनों में रोष बड़ी संख्या में मृतक के परिजन व पड़ोसी पहुँचे ट्रामा सेंटर ,पुलिस को इंद्री रोड घटना स्थल से फ़ोन करते रहे परिजन करनाल पुलिस कहती रही दूसरे थाने का मामला ! वही मिली जानकारी अनुसार मृतक 28 वर्षीय युवक नितिन शर्मा करनाल के राजीव पुरम का रहने वाला फोन नेटवर्क कंपनी में कलेक्शन का करता था काम देर शाम 8 बजे इंद्री समौरा से वापिसी करनाल अपने घर राजीव पुरम आ रहा था की सड़क किनारे उसका शव मिला जिसके बाद लगातार मौके व हॉस्पिटल पहुँचने के बाद तक परिजन पुलिस को फ़ोन करते रहे लेकिन नहीं पहुँची पुलिस ! वही मृतक नोजवान युवक की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था और सभी पुलिस कर्मचारियों को कोसते हुए नजर आये !
वही जब देर रात सवा 10 बजे करनाल पुलिस हॉस्पिटल पहुँची तो पहले तो गुस्साए परिजनों ने पुलिस कर्मियों व अधिकारियों को ट्रामा सेंटर के अंदर ही नहीं जाने दिया और उन्हें खूब खरी कोटि सुनाई ,देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग ट्रामा सेंटर में इख्ठा होने शुरू हो गए वही करीब 1 घंटे बाद जब इलाका डी एस पी कुशल पाल राणा हॉस्पिटल पहुँचे तो उन्हें भी गुस्साए परिजनो का सामना करना पड़ा ! मिडिया से बातचीत में डी एस पी ने बताया की लोगों का कहना है की उन्होंने कई बार पुलिस को फोन किया लेकिन पुलिस कर्मी नहीं पहुँचे मामले की जांच शुरू कर दी है आरोपी पुलिस कर्मचारियों को बक्शा नहीं जायेंगा ! वही दूसरी तरफ मृतक के परिजनों ने चेतावनी दी है की जब तक करनाल पुलिस आरोपी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कोई कारवाही नहीं करेंगे तब तक वह सुबह पोस्टमार्टम होने के बाद भी शव को नहीं उठाएंगे !