Advertisement


करनाल के चर्चित सैक्टर 9 मकान नंबर 1553 के नव विवाहिता व लेक्चरार मंजू आत्महत्या व दहेज़ हत्या मामले में आरोपी पति व OBC बैंक मैनेजर राजीव वधवा को करनाल पुलिस ने आख़िरकार गिरफ्तार कर लिया है ,आरोपी पति को गिरफ्तार करने के बाद आज कोर्ट में पेश किया जहाँ से उसे 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में करनाल जेल में भेज दिया गया है !

गौरतलब है की करीब डेढ़ हफ्ते पहली नवविवाहिता मंजू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी मंजू की शादी भी करीब डेढ़ महीना पहले ही हुई थी लेकिन उसे दहेज़ की मोटी रकम के लिए परेशान किया जा रहा था जिसके चलते मंजू ने आत्महत्या कर ली थी ,वही सैक्टर 9 स्तीथ पुलिस चौकी में मृतक मंजू के परिजनों की शिकायत पर आरोपी पति व अन्य ससुराल वालों के खिलाफ दहेज़ हत्या का मामला दर्ज कर लिया था लेकिन आरोपियों की गिरफ़्तारी नहीं हो रही थी जिसके चलते चार दिन पहले पीड़ित परिजन व समाज के लोग बड़ी संख्या में पुलिस अधिक्षक करनाल जशनदीप सिंह रंधावा से भी मिले थे !

1 COMMENT

  1. AKSAR LADKI KE MARR JAANE KE BAAD HI DOWRY ME SASURAL WALO KO ARREST KIYA JAATA HAI UNKA KYA JO MARR BHI NHI SAKTI OR PHIIR INSAF KE LIYE BHATAKTI RAHTI HAI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.