पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी दलों ने अपनी तैयारियं पूरी कर ली है ! तमाम रैलियां और जनसभाएं की जा रही है,वही हर दल चाहता है कि, हर मतदाता उनके करीब हो ! इसी कड़ी में लाखों अनुयायियों के साथ डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह हर दल की निगाह में है ,अनुमान के अनुसार गुरमीत राम रहीम सिंह के पंजाब में करीब 40 लाख अनुयायी हैं , ऐसे में हर दल चाह रहा है कि वो राम रहीम की निगाह में रहे ! पंजाब चुनाव में इस बाबा की मदद से चुनाव जीतना चाहते हैं दल !
मिलने जा रहे हैं नेता –
सूत्रों की माने तो विभिन्न दलों के तमाम नेता,राम रहीम के पास उनसे मिलने जा रहे हैं ! माना जा रहा है कि जिसे भी बाबा का समर्थन मिलेगा, उसके जीतने की संभावना ज्यादा हो जाएगी , हालांकि राम रहीम की खुद एक पॉलिटिकल विंग है, जो तमाम दलों से प्रत्याशियों की सूची तैयार करती है ! राम रहीम की विंग ने ऐसे प्रत्याशियों की लिस्ट बना ली है, जिसे वो अपने अनुयायियों को बताएंगे ! हालांकि बाबा राम रहीम की ओर से यह भी कहा जा रहा है कि उनके अनुयायी सच्चे और अच्छे लोगों को मतदान करें , बता दें कि पंजाब के मालवा क्षेत्र में राम रहीम का खासा असर है !
बाबा ने की है भाजपा की मदद – यह बात जग जाहिर है कि 2014 के हरियाणा चुनाव, 2015 के दिल्ली और बिहार चुनाव में राम रहीम ने खुले तौर पर भाजपा का समर्थन किया था ! हालांकि बिहार और दिल्ली में भाजपा को मुंह की खानी पड़ी थी !