भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नशेड़ी कहे जाने का करनाल के कांग्रेसियों ने भारी विरोध किया है। मंगलवार को कांग्रेस नेताओं ने जिला सचिवालय पहुंचकर सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ एसपी को लिखित शिकायत की है।
स्वामी के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की। इस मौके पर राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डा. सुनील पंवार ने कहा कि भाजपा के नेता सत्ता के नशे में चूर हैं। बार-बार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। राहुल गांधी लोकप्रिय नेता हैं। उनकी छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है।
एसपी को दी शिकायत में कहा गया कि सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द बोलने के आरोप में एफआईआर दर्ज की जाए। इस अवसर पर डा. सुनील पंवार, मेहर सिंह, सुनील कौशिक, चांदराम एडवोकेट, अनिल मलिक, लोकेश, सोनिया तंवर एडवोकेट, संतोष तेजान, कृष्ण शर्मा, कुलवंत कलेर, सुषमा नागपाल, शमशिदा, रामपाल बलड़ी, कृष्ण शर्मा बसताड़ा, प्रशांत एडवोकेट प्रदीप शर्मा, राजकिरण सहगल, अरूण शर्मा, सुखविंद्र उड़ाना, बंसी राणा, राजिंद्र कुमार, दीपक गंजोगढ़ी व सुशील आदि मौजूद रहे।