देश का भविष्य कहे जाने वाले बच्चों का बचपन सुरक्षित करना हम सब का कत्र्तव्य है। बच्चों का बचपन जितना अधिक सुरक्षित होगा, हमारा देश उतना ही अधिक मजबूत होगा। इसी दिशा में कार्य करते हुए जिला बाल कल्याण कमेटी के चेयरमैन उमेश चानना और कमेटी के अन्य सदस्य बच्चों को सुरक्षित वातावरण देने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं।
उनका ऐसा ही एक प्रयास मंगलवार को महिला आश्रम स्थित जिला बाल कल्याण कमेटी के कार्यालय से देखने को मिला, जब उन्होंने मोहित को उनकी माता सुदेश देवी सीतामाई धिनताना निवासी को उनके परिजनों से मिलवाया। मोहित की आयु 14 वर्ष की है और वह 8 मई को करनाल से दिल्ली चला गया था। उसे दिल्ली से ही बरामद किया गया।
इस मौके पर चंद्र प्रकाश, सीमा राणा, मीना काम्बोज, शोभना चौधरी, डा. मीनाक्षी शर्मा सालवन व कांऊसलर रीना बजाज उपस्थित रहे।
लापता बच्चों की सुरक्षा के लिए 1098 पर दें जानकारी।
चेयरमैन उमेश चानना ने आमजन से अपील की है कि बच्चों के प्रति घटने वाले किसी भी प्रकार के अपराध व लापता बच्चे की सूचना चाईल्ड हैल्प लाईन नम्बर 1098 पर पहुंचाना सुनिश्चित करें, ताकि पीडि़त बच्चों की समय पर मदद की जा सके।