करनाल, 7 जुलाई। अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने अमृतधारा अस्पताल के संचालक डॉक्टर राजीव गुप्ता की हत्या की निंदा की है। बुवानीवाला ने कहा कि प्रदेशभर में वैश्य समाज को असमाजिक तत्वों द्वारा जिस प्रकार निशाना बनाया जा रहा है अत्यंत ही गंभीर चितांजनक व दुर्भाग्यपूर्ण विषय है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में इस तरह की वारदात से साफ है कि प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में अपराध का ग्राफ कितना अधिक होगा।
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी में वैश्य समाज के छात्र नेता अनीश बंसल की पिट-पिटकर हत्या, ढाण्ड मंडी कैथल में संदीप गर्ग की हत्या और अब मुख्यमंत्री के अपने शहर में डॉक्टर राजीव गुप्ता की हत्या समाज के प्रति जानबूझ कर अपनाई जा रही किसी साजिश की ओर इशारा करती है। अशोक बुवानीवाला ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज इस प्रकार की घटनाओं की निंदा करता है और प्रशासन से मांग करता है कि वह प्रदेशभर में वैश्य समाज को सुरक्षित माहौल मुहैया करवाए।
उन्होंने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन और सरकार ने इस प्रकार की घटनाओं को रोकने की दिशा में तत्काल कदम नहीं उठाए तो समाज संघर्ष करने से पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने कहा कियह चिंताजनक पहलू है कि दिनदहाड़े होने वाले हमलों के बाद भी हमलावर फरार हो जाते हैं और पुलिस केवल जांच के नाम पर समय व्यतीत करती है।
बुवानीवाला ने प्रशासन से मांग की है कि डॉक्टर राजीव गुप्ता के हत्यारों को तुरन्त गिरफ्तार करे और भविष्य में इस प्रकार की वारदात न हो उसके लिए कड़ें कदम उठाए जाएं।