देखिये क्या है बजट को लेकर के लोगों की राय और उम्मीदें – देखिये KarnalBreakingNews.Com पर लाइव
बजट को लेकर करनाल के लोगो का कहना है कि बजट आम आदमी को ध्यान में रख कर बनाया जाना चाहिए। इस बजट में छोटे व्यापरियों के लिए राहत होनी चाहिए वहीँ इंडस्ट्री चाहती है कि टैक्सों का सरलीकरण हो तो डीजल को GST के दायरे में लाने का काम किया जाए।
इसके इलावा लोग कमजोर तबके के लिए राहत की उम्मीद लगाये बैठे हैं। वही युवाओ का कहना है की केंद्र सरकार रोजगार के बारे में भी ध्याना दे और महिलाओ का कहना है की रसोई पर कम कम से बोझ पड़े और बजट प्रभावित न हो , जैसे दालें , चावल , गैस की कीमतें आसमान छू रही हैं , इन पर सरकार को नियंत्रण करना चाहिए।
युवाओं का कहना है की सरकार उद्योग का विकास करे ताकि रोजगार के अवसर हों , उन्होंने युवाओं के लिए ऐसी निति बनाने की मांग की जिससे युवाओं को पढ़ाई के बाद आसानी से रोजगार मिल सके। स्कूल कालेज में पढ़ने वाली लड़कियों के लिए सुरक्षा के इंतजाम हो ताकि लड़किया बिना किसी डर के शिक्षा पा सकें।
लड़कियों ने उनकी सुरक्षा हेतु विभिन्न स्थानों पर कैमरे लगाने की भी मांग की। आम नागरिक निजी स्कूल में फीस की बढ़ौतरी को लेकर काफी परेशान नजर आये , उन्होंने निजी स्कूलों पर अंकुश लगाने और महंगी शिक्षा पर ध्यान देने की बात कही। सरकार को सरकारी शिक्षा की क्वालिटी सुधारने और उन्हें आगे बढ़ाने पर जोर देना चाहिए।
दूसरी ओर व्यापरियों और दुकानदारों ने सरकार के अब तक उठाये क़दमों पर संतुष्टि जताते हुए इसमें कुछ और सुधार करने की मांग की। एक अन्य नागरिक ने चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ाने और इनकी जन जन तक पहुंच सुनिश्चित करने की बात कही।